Searching...
Monday, November 23, 2020

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 : सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन शुरू, पहले दिन 91 अभ्यर्थियों ने कराया अभिलेख सत्यापन।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 : सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन शुरू, पहले दिन 91 अभ्यर्थियों ने कराया अभिलेख सत्यापन।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के तहत सामाजिक विज्ञान विषय में चयनितों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन 100 चयनित बुलाए गए थे, इनमें से 91 ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया। प्रथम पाली में 45 व द्वितीय पाली में 46 अभ्यर्थी पहुंचे, सत्यापन की प्रक्रिया 17 दिसंबर तक चलेगी।


पुरुष अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 23 से 28 नवंबर व एक से चार दिसंबर तक चलेगा, जबकि महिला अभ्यर्थियों का पांच, सात, आठ, नौ, 10, 11, 14, 15, 16 व 17 दिसंबर तक चलेगा। यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 के तहत 15 विषयों में 10,768 पदों की भर्ती निकाली थी। इसमें 13 विषयों में 7,481 पदों के सापेक्ष सफल 4,243 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया चल रही है। पेपर लीक प्रकरण में फंसने के कारण हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट देर में जारी हुआ। सामाजिक विज्ञान में 1,854 पदों के सापेक्ष सफल हुए 1,851 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होना है।


निराश लौटे हिंदी के अभ्यर्थी : यूपीपीएससी में सोमवार को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के हंिदूी विषय के अभ्यर्थियों का जमघट हुआ। अभ्यर्थी अर्हता का विवाद जल्द दूर करने की मांग कर रहे थे। लेकिन, अधिकारियों ने मंशा अनुरूप आश्वासन नहीं दिया। इससे अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ा। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान ने आयोग से समस्या का जल्द निस्तारण कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment