Searching...
Friday, November 20, 2020

UPPSC : तीन महीने में चार मुख्य परीक्षाएं कराएगा आयोग, चारों परीक्षाओं के तहत कुल 934 पदों पर की जानी है भर्ती।

UPPSC : तीन महीने में चार मुख्य परीक्षाएं कराएगा आयोग, चारों परीक्षाओं के तहत कुल 934 पदों पर की जानी है भर्ती।


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अगले तीन माह (दिसंबर, जनवरी, फरवरी) में चार मुख्य परीक्षाओं का आयोजन कराने जा रहा है। इन परीक्षाओं के तहत 934 पदों पर भर्ती की जानी है, जिनका अंतिम चयन परिणाम अगले साल यानी 2021 में जारी होगा। इनमें से दो परीक्षाएं दिसंबर, तीसरी अगले साल जनवरी और एक परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है।

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)- 2019 की मुख्य परीक्षा छह दिसंबर को प्रस्तावित है। बीईओ के 309 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए पांच लाख 28 हजार 313 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से दो लाख 34 हजार 64 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आयोग ने एक अक्तूबर को जारी किया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 4591 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।


वहीं, समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर से प्रस्तावित है। आरओ/एआरओ परीक्षा 2016 के तहत कुल 361 पदों पर भर्ती होनी है। सामान्य चयन के 356 और विशेष (बैकलॉग) चयन के पांच पद हैं। इनमें आरओ/एआरओ के 303 पद हैं और बाकी पद राजकीय बचत में स्टेटिकल असिस्टेंट, महिला एवं बाल कल्याण में इंवेस्टिगेटर कम कंप्यूटर, बाट माप विभाग में इंवेस्टिगेटर कम कंट्रोलर, असिस्टेंट मलेरिया अफसर, जूनियर ऑडिटर जैसे विशेष योग्यता वाले हैं। आरओ/एआरओ-2016 की प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी। तीन लाख 85 हजार 122 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से 140301 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 28 अक्तूबर को जारी किया था, जिसमें, 5754 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।


इसके अलावा पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा 22 जनवरी से और सहायक वन संरक्षक ( एसीएफ) /क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2020 की मुख्य परीक्षा 13 फरवरी को प्रस्तावित है। पीसीएस-2020 एवं एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। हालांकि आयोग ने अभी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया है। पीसीएस-2020 के लिए पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से तीन लाख 16 हजार 352 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे।

0 comments:

Post a Comment