Searching...
Saturday, November 21, 2020

UPPSC : राजकीय महाविद्यालयों के प्रवक्ता इतिहास विषय का परिणाम घोषित, देखें चयनितों की सूची

UPPSC : राजकीय  महाविद्यालयों के प्रवक्ता इतिहास विषय का परिणाम घोषित, देखें चयनितों की सूची।

प्रयागराज:  उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय महाविद्यालयों इतिहास विषय के 45 नए प्रवक्ता मिल गए हैं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शनिवार को प्रवक्ता इतिहास के 45 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इनमें 25 पद अनारक्षित, 12 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, सात पद अनुसूचित जाति एवं एक पद अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आरक्षित है। इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू  तीन, चार, पांच एवं छह नवंबर को आयोजित ने जारी किया किया गया था। 


श्रेष्ठताक्रम में जारी किए गए परिणाम में अमर कृष्ण यादव टॉपर रहे, जबकि दीपक कुमार कांदू दूसरे और सुरेंद्र परिणाम कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा सुरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, रचित सिसोदिया, मिथिलेश कुमार, राहुल द्विवेदी, सत्य प्रकाश वर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रविभूषण सिंह, आलोक प्रताप सिंह, शक्ति सक्सेना, शिवाजी सिंह, गौरव कुमार सिंह, दिलीप कुमार, अशोक गुप्ता, विनय कुमार पटेल, संदीप कुमार गौरव, श्याम सुंदर ठेंनुआं, नवनीत सारस्वत, धनंजय कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, नाजमीन, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार तिवारी, संजीव कुमार, अनुपम अवस्थी, देवेंद्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार चौधरी, अवधेश कुमार मौर्य, सौरभ, आलोक रंजन, राहुल कुमार, पिंटू कनौजिया, अतुल कुमार, ऋषभ बघेल, मृत्युंजय कुमार, रिजवान अहमद, देवेंद्र नाथ गिरि, राजेश कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, देवेश कुमार यादव, विरेंद्र कुमार एवं संतोष यादव का भी चयन हुआ है।

0 comments:

Post a Comment