Searching...
Friday, November 20, 2020

SSC : सीजीएल परीक्षा-2019 टियर थ्री की परीक्षा 22 नवम्बर को

SSC : सीजीएल परीक्षा-2019 टियर थ्री की परीक्षा कल


प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा-2019 (सीजीएल) टियर -3 का परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सीजीएल 2019 टियर-3 की लिखित परीक्षा 22 नवम्बर को होगी। 15 से 18 नवम्बर तक हुई टियर -2 की ऑनलाइन मोड पर हुई परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को टियर-3 की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। सेंट्रल रीजन में 31112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। टियर-3 सेंट्रल रीजन की परीक्षा प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में आयोजित होगी। 



प्रयागराज में 42 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं वाराणसी में 30 परीक्षा केन्द्र बिहार के अभ्यर्थियों के लिए बनाये गये हैं। आयोग के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा का संचालन कोविड-19 के नियमों के अन्तर्गत किया जायेगा।




सीआईएसफ-2018 की उत्तर कुंजी जारी


कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हुई सीआईएसफ-2018 परीक्षा के द्वितीय पेपर की उत्तर कुंजी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उत्तर कुंजी वेबसाइट पर एक महीने तक रहेगी। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी का प्रिंट ले सकते हैं। उत्तर कुंजी 19 दिसम्बर शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

0 comments:

Post a Comment