Searching...
Monday, November 30, 2020

UPSSSC : दो भर्तियों की कार्यवाही आज से बढ़ेगी आगे, एक भर्ती में शारीरिक परीक्षा, दूसरे में होगा साक्षात्कार।

UPSSSC : दो भर्तियों की कार्यवाही आज से बढ़ेगी आगे, एक भर्ती में शारीरिक परीक्षा, दूसरे में होगा साक्षात्कार।


लखनऊ : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मंगलवार से दो भर्तियों से जुड़ी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगा आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने छुट्टी के बावजूद सोमवार को इंटरव्यू व शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की।


आयोग 1 से 18 दिसंबर तक सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी की न्यूनतम शारीरिक स्वस्थता मापदंड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके लिए प्रतिदिन 150 अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है। यह परीक्षा गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड गुडंबा लखनऊ में होगी। इसी तरह सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन भर्ती- 2016 (द्वितीय) का इंटरव्यू भी शुरू हो रहा है। 1 से 24 दिसंबर तक आयोजित इंटरव्यू में प्रतिदिन 120 अभ्यर्थी बुलाए गए हैं इंटरव्यू आयोग के पिकप स्थित कार्यालय में होगा।

0 comments:

Post a Comment