Searching...
Monday, November 23, 2020

SSC : सीएचएसएल- 2018 स्किल टेस्ट 26 को, टियर-2 में सफल अभ्यर्थी होंगे शामिल।

SSC : सीएचएसएल- 2018 स्किल टेस्ट 26 को, टियर-2 में सफल अभ्यर्थी होंगे शामिल।

प्रयागराज :  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से सीएचएसएल 2018 टियर-2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 26 नवंबर को मध्य क्षेत्र के सात शहरों में होगा। स्किल टेस्ट के लिए यूपी में पांच और विहार में दो केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते आयोग ने स्किल टेस्ट के लिए पहली बार प्रयागराज से बाहर परीक्षा कराई जा रही है। 


पहले स्किल टेस्ट पूरा करने में 15 से 20 दिन लग जाते थे, अब कोरोना संक्रमण के डर से यह परीक्षा कई केंद्रों पर करवाकर एक दिन में पूरी की जा रही है। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि स्किल टेस्ट चार अलग-अलग पाली में नौ बजे, 11.30 बजे, 1.45 बजे और 4.45 बजे से होगा। पहली दो शिफ्ट में टाइपिंग टेस्ट, तीसरे शिफ्ट में डाटा इंटी स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) और चौथी शिफ्ट में डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) और दूसरी परीक्षाएं होंगी। स्किल टेस्ट के लिए 1. एसएससी मध्य क्षेत्र के सात शहरों में 17 परीक्षा केंद्र पर 9994 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

0 comments:

Post a Comment