Searching...
Monday, November 30, 2020

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कई विषयों का जारी करेगा अंतिम परिणाम।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कई विषयों का जारी करेगा अंतिम परिणाम।


प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए 2016 भर्ती के कई विषयों का अंतिम परिणाम देने की तैयारी में है। इन विषयों का साक्षात्कार पूरा हो चुका है और अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही चयन बोर्ड सामाजिक विज्ञान विषय 2016 का साक्षात्कार कार्यक्रम भी घोषित करेगा।





चयन बोर्ड इधर कोरोना संक्रमण काल में कुछ माह को छोड़कर निरंतर 2016 भर्ती के लिए साक्षात्कार ले रहा है। इन दिनों प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हंिदूी का इंटरव्यू चल रहा है, जो 16 दिसंबर को पूरा होगा। प्रवक्ता का साक्षात्कार पहले ही पूरा हो चुका है। मंगलवार को चयन बोर्ड शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव को देखते हुए साक्षात्कार नहीं करा रहा है। पहली तारीख का इंटरव्यू 13 दिसंबर को होगा। चयन बोर्ड इधर उन विषयों का अंतिम परिणाम देने जा रहा है जिनका इंटरव्यू हो चुका है। इनमें विज्ञान, अंग्रेजी व कला आदि विषय शामिल हैं। कुछ के रिजल्ट दिसंबर के पहले पखवारे में आएंगे तो बाकी दिसंबर के अंत तक घोषित होंगे। बोर्ड ने सामाजिक विज्ञान विषय का इंटरव्यू कराने का कार्यक्रम तय कर लिया है जल्द ही उसे वेबसाइट पर अपलोड कराया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment