Searching...
Sunday, November 8, 2020

ब्योरा तैयार, कल निदेशालय भेजी जाएगी फाइल, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने किया असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र विषय में सौ पद पर चयन

ब्योरा तैयार, कल निदेशालय भेजी जाएगी फाइल, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने किया असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र विषय में सौ पद पर चयन

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने पिछले सप्ताह शिक्षाशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद का रिजल्ट जारी किया था। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में 100 पद की भर्ती निकाली थी। आयोग आरक्षण प्रक्रिया तय करके चयनितों की फाइल तैयार करवा ली है। इसमें 100 चयनित व 25 वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों का ब्योरा मंगलवार तक उच्च शिक्षा निदेशालय भेज दिया जाएगा। निदेशालय उसी के अनुरूप काउंसिलिंग करवा नियुक्ति कराएगा।


उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों में 1150 पदों की भर्ती निकाली थी। 34 विषय का रिजल्ट जारी हो चुका लेकिन, शिक्षाशास्त्र में एमए व एमएड डिग्री समतुल्य होने को लेकर विवाद चल रहा था। अभ्यर्थियों ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय देते हुए सबको शामिल करने व दो अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने का निर्देश दिया था। उक्त दो अभ्यर्थियों को इंटरव्यू 21 अक्टूबर को लिया गया था। आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि शिक्षाशास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनितों का ब्योरा तैयार हो चुका है। सोमवार नौ नवंबर तक प्रक्रिया पूरी करके 10 नवंबर तक सबकी फाइल निदेशालय चली जाएगी।

0 comments:

Post a Comment