Searching...
Sunday, November 22, 2020

SSC : सीजीएलई टियर थ्री में 65 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा।

SSC : सीजीएलई टियर थ्री में 65 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा।

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) टियर श्री 2019 में 65.21 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। एसएससी मध्य क्षेत्र के तहत आयोजित इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बिहार के मुकाबले यूपी के अभ्यर्थियों की उपस्थित अधिक रही।


इस परीक्षा के लिए कुल 31 हजार 112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 20 हजार 287 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए परीक्षा में यूपी के अभ्यर्थियों के लिए प्रयागराज में 42 केंद्र बनाए गए थे और 17 हजार 234 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11685 अभ्यर्थी यानी 67.76 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, वाराणसी में बिहार के अभ्यर्थियों के लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में परीक्ष देने के लिए 13878 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 8602 अभ्यर्थियों यानी 61.98 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


0 comments:

Post a Comment