Searching...
Friday, November 13, 2020

SSC : जेएचटी परीक्षा-19 में 325 अभ्यर्थियों का हुआ का चयन, परिणाम जारी

SSC : जेएचटी परीक्षा-19 में 325 अभ्यर्थियों का हुआ का चयन।

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (जेएचटी), हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। परीक्षा में अंतिम रूप से 325 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। आयोग की ओर से जारी परिणाम में चुने गए अभ्यर्थी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में रखे जाएंगे।



आयोग की ओर से जारी परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर मंत्रालय एवं विभाग आवंटित कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि विभागों का आवंटन प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान ही कर दिया गया था।

एसएससी की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2019 के  पेपर-2 की परीक्षा 16 फरवरी 2020 को हुई थी।एसएससी की ओर से जेएचटी के लिए प्रमाण पत्रों के सत्यापन का काम 16 जून को ही पूूरा कर लिया गया था। परीक्षार्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment