Searching...
Friday, November 13, 2020

SSC : 19 नवम्बर को ऑनलाइन होगी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) भर्ती परीक्षा-2020

19 नवम्बर को ऑनलाइन होगी जेएचटी-2020 परीक्षा।

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (जेएचटी) भर्ती परीक्षा-2020 का आयोजन 19 नवम्बर को एक शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे तक होगी।


जेएचटी परीक्षा के लिए देश भर से 13451 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इनमें से मध्य क्षेत्र के 3375 अभ्यर्थी हैं। मध्य क्षेत्र की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के 9 शहरों में 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रयागराज में 2, आगरा, बरेली, कानपुर, मेरठ और भागलपुर में एक-एक परीक्षा केन्द्र, लखनऊ में 2, वाराणसी में 3 एवं पटना में 2 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। आगरा में 311, प्रयागराज में 470, बरेली में 240, कानपुर में 335, लखनऊ में 622, मेरठ में 203, वाराणसी में 482, भागलपुर में 134 एवं पटना में 578 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

0 comments:

Post a Comment