Searching...
Saturday, November 28, 2020

SSC : स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, 1464 चयनित

SSC : स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, 1464 चयनित

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं ग्रेड डी परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है। ग्रेड सी में 473 एवं ग्रेड डी में 991 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए है। दोनों कुल 1464 को नौकरी मिली है। आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर परीक्षा का परिणाम 18 मार्च को घोषित किया गया था। स्किल टेस्ट कराने में देरी के चलते अंतिम परिणाम नौ महीन देरी से जारी किया जा सका। 18 मार्च 2020 को जारी स्टेनोग्राफर 2018 परीक्षा के परिणाम में ग्रेड सी में 1158 एवं ग्रेड डी में 2786 अभ्यर्थी सफल हुए थे। आयोग की ओर से जारी सचूना में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट एवं वरीयता के आधार पर पदों का आवंटन किया गया है।


ग्रेड सी में चयनित 991 अभ्यर्थियों में 530 अनारक्षित, 248 ओबीसी, 146 एससी एवं 67 एसटी के अभ्यर्थी शामिल हैं। अनारक्षित के लिए चयनित 530 अभ्यर्थियों में ओबीसी के 67, 10 एससी अभ्यर्थियों का चयन हुुआ है। ग्रेड सी में चयनित 473 अभ्यर्थियों में 260 अनारक्षित,119 ओबीसी, 60 एससी एवं 34 एसटी अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अनारक्षित सीटों पर 50 ओबीसी, आठ एससी अभ्यर्थी सफल हुए हैं।







0 comments:

Post a Comment