Searching...
Wednesday, November 11, 2020

यूपी में 9400 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा जनवरी में।

यूपी में 9400 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती परीक्षा जनवरी में।

लखनऊ : प्रदेश में 9400 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती जल्द होगी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड इसके लिए जनवरी में परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है।


भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस भर्ती की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब शासन से आगे की प्रक्रिया के लिए अनुमति मांगी जा रही है। बोर्ड इसके लिए बृहस्पतिवार तक शासन को पत्र भेजेगा। शासन से अनुमति के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन हासिल होने व उनका परीक्षण करने में तकरीबन एक माह का समय लगेगा। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा होगी। विश्वकर्मा ने कहा कि यह भर्ती परीक्षा जनवरी के पहले पखवारे में कराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उप निरीक्षक (मिनिस्टीरियल) के लगभग तीन हजार पदों पर और जेल वार्डन व फायरमैन के भी तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें घुड़सवार पुलिस के भी पद शामिल हैं। 

0 comments:

Post a Comment