UPPSC : पीसीएस 2020 में बढ़ सकती पदों की संख्या।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2020 की भर्ती में पदों की तादाद और बढ़ सकती है। आयोग ने पीसीएस के लिए 252 व एसीएफ-आरएफओ के 12 सहित कुल 264 पदों के लिए आवेदन मांगा था। भर्ती में नियम है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक विभागों से अधियाचन मिलने पर पद बढ़ जाएंगे। इधर मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद विभागों से अधियाचन मिलना शुरू हो गया है, ऐसे में पदों का बढ़ना तय है। यूपीपीएससी पीसीएस के साथ वन विभाग की एसीएफ-आरएफओ 2020 की भी प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को करा रहा है। प्रदेश के 19 जिलों में केंद्र तय किए गए हैं, आयोग वेबसाइट पर प्रवेशपत्र जारी कर चुका है। ज्ञात हो कि इस भर्ती का विज्ञापन 21 अप्रैल को जारी करके ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
इन जिलों में होगी परीक्षा : प्रदेश के 19 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मीरजापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा।
0 comments:
Post a Comment