Searching...
Wednesday, October 7, 2020

SSC : भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव, पांच परीक्षाओं के कार्यक्रम में संशोधन, देखें संशोधित कैलेंडर

SSC : भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव, पांच परीक्षाओं के कार्यक्रम में संशोधन, देखें संशोधित कैलेंडर।

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बिहार चुनाव को देखते हुए कई भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आयोग ने अक्तूबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच होने वाली भर्ती परीक्षाओं की नई तिथि जारी की है। बुधवार को जारी सूचना में जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर-1 से लेकर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2019 सहित पांच भर्ती परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। जबकि, 12 से 26 अक्तूबर के बीच प्रस्तावित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा -2019 टियर - 1 के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि बिहार में अक्तूबर-नवंबर 2020 में चुनाव होने हैं और एसएससी की जो भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया गया है, उनके केंद्र बिहार में भी हैं एसएससी परीक्षा का संशोधित कैलेंडर 2020-21 आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है।


खांसी, बुखार वाले अभ्यर्थी दे सकेंगे एसएससी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएसएसी) ने 12 अक्तूबर से शुरू होने वाली भर्ती परीक्षाओं में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में खांसी व बुखार से पीड़ित अभ्यर्थियों को भी बैठने की अनुमति दे दी है। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। ऐसे अभ्यर्थियों को अलग कमरे में रखा जाएगा। इससे पहले 29 सितंबर को एसएससी ने एक नोटिस में कहा था कि कोविड-19 से संक्रमित अभ्यर्थियों और बुखार-खांसी जैसे लक्षणों वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों का तापमान थर्मोगन से चेक होगा। सामान्य से अधिक तापमान पाए जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है।

0 comments:

Post a Comment