Searching...
Thursday, October 1, 2020

प्रधानाचार्य पदों पर महिलाओं और पुरुषों का 50-50 प्रतिशत कोटे का प्रस्ताव

प्रधानाचार्य पदों पर महिलाओं और पुरुषों का 50-50 प्रतिशत कोटे का प्रस्ताव।

 
लखनऊ : उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ख के पदों पर पुरुष व महिला का कोटा 50-50 प्रतिशत करने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से शासन को भेजा गया है।


अगर प्रस्ताव पर मुहर लगी तो राजकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य के पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों पर 50 प्रतिशत पुरुष व 50 प्रतिशत महिलाओं का कोटा होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर शिक्षा निदेशक(राजकीय) डॉ अंजना गोयल की ओर से भेजे गए पत्र में अभी समूह ख के निरीक्षण शाखा व प्रधानाचार्य के करीब 2500 पदों को 61 प्रतिशत निरीक्षण शाखा, 22 फीसद पुरुष शाखा व 17 फीसद महिला शाखा से भरे जाने की व्यवस्था है। बीते मार्च में इसे क्रमश: 33 प्रतिशत, 33 प्रतिशत और 34 फीसद करने का प्रस्ताव भेजा गया था।

0 comments:

Post a Comment