Searching...
Monday, August 18, 2025

यूपी : दरोगा के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी

यूपी पुलिस  SI भर्ती के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट के बाद भी विवाद, अभ्यर्थियों का दावा – केवल नए ओवरएज अभ्यर्थियों को फायदा, छह वर्ष के लिए मांगी राहत


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2025 में विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने के बावजूद विवाद बना हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे सिर्फ नए ओवरएज अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा और पुराने ओवरएज अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।

पुलिस में एसआई के 4543 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती में आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली, 1992 के नियम-3 के तहत विशेष परिस्थिति के फलस्वरूप सभी वर्गों के लिए अपवाद के तौर पर आयु सीमा में अधिकतम तीन वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस राहत से संतुष्ट नहीं हैं। वे चाहते हैं कि आयु सीमा में न्यूनतम छह वर्ष की छूट प्रदान की जाए। उनका दावा है कि यह छूट कोविड-19 के मद्देनजर दी गई है। इससे पूर्व वर्ष 2021 में एसआई भर्ती निकाली गई थी लेकिन उसमें अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का कोई लाभ नहीं दिया गया था।

जो अभ्यर्थी वर्ष 2022, 2023 व 2024 में ओवरएज हुए, वे 2021 की भर्ती में भी शामिल हुए थे। उन्हें दोबारा 2025 की भर्ती में भी शामिल होने का मौका मिल गया है लेकिन जो अभ्यर्थी 2021 की भर्ती में ओवरएज होने के कारण शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें इस बार भी कोई मौका नहीं मिला जबकि वास्तविक हकदार यही अभ्यर्थी हैं।

छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय यादव का कहना है कि वर्ष 2021 की भर्ती में बहुत से अभ्यर्थी कुछ माह या एक साल ओवरएज होने के कारण भर्ती से वंचित रह गए थे। अभ्यर्थी न्यायालय भी गए थे। हालांकि, उन्हें राहत नहीं मिली थी। शासन को 2021 में ही कोविड के मद्देनजर विशेष परिस्थितियों में तीन वर्ष की छूट देनी चाहिए थी।

कोविड के पांच साल बाद जब छूट दी जा रही है तो इसमें पिछली भर्ती में ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को भी लाभ मिलना चाहिए। इसका फायदा सिर्फ उन अभ्यर्थियों को होगा जो 2021 की भर्ती में शामिल होने के लिए ओवरएज नहीं थे। इस बार ओवरएज होने के बावजूद वे नई भर्ती में भी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों ने शासन से मांग की है कि एसआई भर्ती में आयु सीमा में छह वर्ष की छूट प्रदान की जाए।




यूपी पुलिस SI भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को देना होगा पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र, 

पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती को लेकर भर्ती बोर्ड ने दिए अभ्यर्थियों के प्रश्नों के जवाब

दसवीं, 12वीं की अंक तालिका व प्रमाणपत्र अलग तो दोनों वेबसाइट पर करना होगा अपलोड


 लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षकों की भर्ती को लेकर उन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने स्पष्ट किया गया है कि महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण पिता पक्ष की जाति से होता है। बोर्ड ने कहा है कि आरक्षण का लाभ लेने के लिए महिला अभ्यर्थियों को पिता पक्ष की तरफ से जारी जाति प्रमाण पत्र देना होगा। उन्हें पिता पक्ष की तरफ से जारी जाति प्रमाण पत्र को ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

उप निरीक्षकों की भर्ती के संदर्भ में अभ्यर्थियों ने आरक्षण व शैक्षिक अभिलेखों को लेकर बोर्ड से स्पष्टीकरण चाहा था। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के प्रश्नों का जवाब दे दिया है। बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि यदि दसवीं और 12वीं की अंक तालिका व प्रमाणपत्र अलग अलग हैं तो दोनों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यदि एक ही दस्तावेज में दोनों शामिल हैं तो अंक तालिका व प्रमाणपत्र के स्थान पर एक ही दस्तावेज को दोनों स्थानों पर अपलोड करना होगा। 

कई अभ्यर्थियों ने यह प्रश्न भी किया था कि यदि स्नातक की उपाधि उपलब्ध नहीं है तो क्या करें? बोर्ड ने इस बारे में स्पष्ट किया है कि स्नातक की अंक तालिका अपलोड करना अनिवार्य है। किन्हीं कारणों से स्नातक की उपाधि उपलब्ध नहीं है तो प्रोविजनल स्नातक उपाधि अपलोड करनी होगी। अभिलेखों के सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षा के समय स्नातक की उपाधि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।



यूपी : दरोगा के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी

हेल्पलाइन नंबर : 18009110005

उपनिरीक्षक के 4,534 पदों पर होगी भर्ती, विज्ञप्ति जारी

अपवाद स्वरूप आयु सीमा में मिलेगी तीन वर्ष की छूट

 11 सितंबर तक किए जा सकेंगे आनलाइन आवेदन, 

पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन भरने के लिए दिया गया है लिंक


🔴 UP SI का पूरा विज्ञापन करें डाउनलोड  👇

https://drive.google.com/file/d/1FchtFB_ZFMd3KHdDz.2v_dGxw1GnsnBDy/view?usp=drivesdk



लखनऊ। दरोगा के 4543 पदों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पीएसी के प्लाटून कमांडर, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर व बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी महिला वाहिनियों के लिए प्लाटून कमांडरों के पद शामिल हैं।


आवेदन शुल्क जमा करने तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है। जमा शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। इसमें सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी, हालांकि यह अपवाद स्वरूप होगा।


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4242, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर में पीएसी की महिला वाहिनियों के लिए महिला प्लाटून कमांडर के 106 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है।

आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसमें अभी तक 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। 


आधार आधारित केवाईसी होगी : सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा के सभी चरणों में अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक्स के दौरान फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिश होगा तथा आधार आधारित केवाईसी की जाएगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो लाइव ली जाएगी।




उप निरीक्षक भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू


लखनऊ: उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती बोर्ड ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। अभ्यर्थी 11 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 11 सितंबर निर्धारित की गई है।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी एसबी शिरडकर के अनुसार, उपनिरीक्षक के कुल 4,534 पदों पर भर्ती होगी। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 4,242, प्लाटून कमांडर पीएसी के 135, प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 तथा लखनऊ, बदायूं व गोरखपुर महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति व आवेदन पत्र भरने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। आनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। आनलाइन आवेदन व आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 12 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित की गई है, जबकि जमा शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है।

दारोगा भर्ती में केवल इस बार निर्धारित आयु सीमा में सभी अभ्यर्थियों को अपवाद स्वरूप तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते दिनों उप्र लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा में शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के तहत विशेष परिस्थितियों को देखते हुए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों को भरने के लिए सभी वर्गों को अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में अपवाद स्वरूप तीन ने वर्ष की छूट प्रदान किए जाने का निर्णय किया गया था। कोरोना कालक होने व कई वर्षों से उप निरीक्षक स की भर्ती न निकलने के दृष्टिगत दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के दृष्टिगत यह निर्णय किया गया था। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना होगा। परीक्षा के सभी चरणों में अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक के दौरान फोटो, फिंगरप्रिंट व आइआरआइएस नि लिया जाएगा। आधार आधारित अ ई-केवाईसी से होगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों की लाइव फोटो ली जाएगी।


0 comments:

Post a Comment