LT ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग, हाईकोर्ट ने आयोग से मांगा जवाब, अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2025 में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर उत्तर प्रदेश लोक जवाब तलब किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह की अदालत ने गरिमा सिंह व 38 अन्य की याचिका पर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। याचियों की दलील है कि यह भर्ती सात साल बाद विज्ञापित हुई है। विज्ञापन में आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। सात साल तक भर्ती न निकलने के कारण योग्य अभ्यर्थी आयु सीमा पार चुके हैं।
लंबे अंतराल के बाद विज्ञापित भर्ती के आयु सीमा में छूट प्रदान की जानी चाहिए इसकी मांग आयोग से की गई थी लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ। इसके कारण याचियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने मामले को विचारणीय मानते हुए आयोग से जवाब तलब किया है।
एलटी ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि आज, 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई को शुरू हुए थे आवेदन
आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हुई थी और आवेदन
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड)-2025 के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो जाएगी। यह भर्ती के आने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने वन टाइम पंजीकरण (ओटीआर) कराया है, क्योंकि आवेदन के लिए ओटीआर अनिवार्य किया गया था। 14 जुलाई को भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के बाद से अब तक करीब 10 लाख नए ओटीआर हो चुके हैं।
संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के बाद से 10 लाख नए ओटीआर की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित है। एलटी ग्रेड के कुल 7466 पदों में से पुरुष शाखा में 4860 और महिला शाखा में 2525 पद हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से 81 रिक्तियां हैं।
सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड भर्ती 15 विषयों के लिए निर्धारित है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, उर्दू, जीव विज्ञान, संस्कृत, कला, संगीत, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान और कृषि हार्टिकल्चर शामिल हैं। कृषि विषय के पद केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इससे पहले 2018 में एलटी ग्रेड के 10.768 पदों पर भर्ती आई थी। सात साल बाद आई इस भर्ती में पदों की संख्या कम हो गई है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद इस भर्ती में रिकार्ड आवेदन होने की उम्मीद है।
करीब 10 लाख नए ओटीआर और पूर्व में ओटीआर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होने से यह आंकड़ा 10 लाख से ज्यादा हो सकता है। 14 जुलाई को संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के समय 21.75 लाख ओटीआर थे, जो बुधवार शाम तक 30.45 लाख हो गए हैं।
11 लाख से ऊपर गए अभ्यर्थी तो केंद्र निर्धारण में फंसेगा पेचएलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आरओ/एआरओ से अधिक संख्या में आवेदन आने की उम्मीद
केवल एडेड और राजकीय संस्थानों को ही केंद्र बनाने की व्यवस्था
प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2025 के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की संख्या काफी तेज से बढ़ रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित है। अगर आवेदनों की संख्या 11 लाख से ऊपर गई तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था कर पाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए 10,67,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा के लिए आयोग को पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र बनाने पड़े।
परीक्षा में पारदर्शिता के मद्देनजर केंद्र निर्धारण नीति काफी सख्त कर दी गई है। निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर रोक है। केवल राजकीय व एडेड शिक्षण संस्थानों को ही केंद्र बनाने का प्रावधान है। बहुत जरूरत पड़ने सीबीएसई व आईसीएसई के प्रतिष्ठित स्कूलों को केंद्र बनाया जा सकता है, जैसा कि दोबारा हुई आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में किया गया था।
हालांकि, एक सीमा से अधिक परीक्षार्थी होने की स्थिति में आयोग के लिए एक दिन में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त केंद्रों की व्यवस्था कर पाना काफी मुश्किल हो सकता है। आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन 14 जुलाई 2025 को जारी किया था और सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी थी कि 28 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआ) की प्रक्रिया पूरी कर लें।
26 दिन हो गए हैं और इस उ दौरान तकरीबन पांच लाख नए व अभ्यर्थियों ने ओटीआर नंबर प्राप्त कर लिए हैं। ओटीआर की संख्या प जिस गति से बढ़ रही है, उस ग आधार पर आयोग के अफसर यही अ अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए तै आवेदनों की संख्या 11 लाख से वि ऊपर पहुंच सकती है। 14 जुलाई ल तक 21.75 लाख अभ्यर्थी के ओटीआर के माध्यम से आयोग उ की परीक्षाओं से जुड़े थे और ग रविवार तक यह संख्या बढ़कर 26,69,754 तक पहुंच गई है।
सात साल बाद मिला मौका तो बढ़ी भीड़
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन सात साल बाद जारी किया गया है। इन सात वर्षों में लाखों युवाओं ने बीएड की डिग्री हासिल की लेकिन उन्हें नई भर्ती नहीं मिली। अब सात साल बाद मौका मिला है। यही वजह है कि इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती आयोग की भर्ती परीक्षाओं के मामले में आवेदनों की संख्या का नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा नवंबर या दिसंबर में कराने की हो रही तैयारी, 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 अगस्त को पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया
यूपीपीएससी के कैलेंडर में परीक्षाओं के लिए नवंबर में चार दिसंबर में दो तिथियां आरक्षित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर या दिसंबर में कराने की तैयारी कर रहा है और अगले साल जुलाई में किसी एक विषय का अंतिम चयन परिणाम भी जारी कर सकता है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त को पूरी हो जाएगी।
आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक के 7,466 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 28 जुलाई को जारी किया था। यह भर्ती सात साल बाद आई है। ऐसे में आवेदनों की संख्या 10 लाख से ऊपर जाने की उम्मीद है। पहली बार यह भर्ती प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।
आयोग के सूत्रों का कहना है कि अगले साल जुलाई में चयन परिणाम देने की तैयारी है और यह तभी हो पाएगा जब आयोग इस साल प्रारंभिक परीक्षा करा ले। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार कराने, केंद्र का इंतजाम करने व अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने में आयोग को कम से कम दो माह लगेंगे।
केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया आवेदनों की संख्या फाइनल होने के बाद ही शुरू की जा सकेगी। प्रश्नपत्र भी अभ्यर्थियों की संख्या में हिसाब से प्रिंट कराए जाएंगे, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना होगा।
आयोग के कैलेंडर में इस साल परीक्षाओं के लिए केवल आठ आरक्षित तिथियां शेष रह गईं हैं। इनमें सात सितंबर, पांच अक्तूबर, दो, छह, नौ व 30 नवंबर और सात व 21 दिसंबर की तिथि शामिल है। 28 अगस्त को आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी, ऐसे सात सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा नहीं कराई जा सकेगी।
परीक्षा की व्यवस्थागत तैयारी में समय लग सकता है, ऐसे में पांच अक्तूबर की आरक्षित तिथि पर परीक्षा होने की उम्मीद बहुत कम है। सूत्रों का कहना है कि सब कुछ समय से हो गया तो नवंबर में परीक्षा करा ला जाएगी या फिर दिसंबर की दो आरक्षित तिथियों में किसी एक दिन परीक्षा कराई जा सकती है।
दूसरी ओर, आयोग प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का विज्ञापन अगस्त के दूसरे हफ्ते में जारी करने की तैयारी कर रहा है। अगर विज्ञापन समय से जारी हो गया कि प्रवक्ता भर्ती की भी प्रारंभिक परीक्षा इसी साल होने की उम्मीद है।
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से की जाएगी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों और मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी, देखें विस्तृत जारी विज्ञापन
कंप्यूटर विषय में अब बीएड की डिग्री अनिवार्य नहीं लेकिन मिलेगी वरीयता, आवेदन शुरु
प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को 15 विषयों में 7,466 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। इसके साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इससे पहले एकल परीक्षा के माध्यम से यह भर्ती होती थी। पहली बार चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा को शामिल किया गया है। खास यह कि अनिवार्य शैक्षिक अर्हता से 'समकक्ष' शब्द हटा दिया गया है।
अब अर्हता को लेकर विवाद नहीं है। 15 में से 14 विषयों में बीएड को अनिवार्य शैक्षिक अर्हता के रूप में शामिल किया है, जबकि कंप्यूटर विषय के लिए बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जाएगी।
पिछली भर्ती में बीएड की डिग्री को भी अनिवार्य अर्हता के रूप में शामिल किया गया था और इसी वजह से 98 फीसदी पद खाली रह गए थे। एलटी ग्रेड के 7466 पदों में पुरुष वर्ग के 4860, महिला वर्ग के 2525 और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद हैं।
आवेदन स्वीकार करने और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त और आवेदन में सुधार/संशोधन व शुल्क समाधान की अंतिम तिथि चार सितंबर है। इससे पहले मार्च 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आया था। पिछली बार 15 विषयों में 10,768 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे और इस बार 15 विषयों में पदों की संख्या 7,466 है। सात साल बाद आई भर्ती में 3,302 पद कम हो गए हैं।
प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों और मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी
प्रयागराज। सहायक अध्यापक प्रशिक्षक स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड शिक्षक) (पुरुष/महिला) भर्ती-2025 की प्रारंभिक परीक्षा तीन सौ अंकों और मुख्य परीक्षा दो सौ अंकों की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में एक प्रश्नपत्र होगा, जिसमें 150 प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न और प्रत्येक वैकल्पिक (मुख्य) विषय के 120 प्रश्न शामिल होंगे।
परीक्षा 300 अंकों की होगी। हर प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होंगे। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो हो सकेंगे। एलटी ग्रेड सामाजिक विज्ञान पद के मुख्य विषय में चार खंड होंगे। इनमें भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र व नागरिक शास्त्र शामिल होंगे। हर खंड में 60 प्रश्न होंगे और अभ्यर्थियों को चार में से किन्हीं दो खंडों का चयन करके उत्तर देना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
द्वितीय चरण की मुख्य परीक्षा में भी एक प्रश्न पत्र होगा। इसमें दो खंडों में 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक खंड में 10 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रश्नपत्र हल करने के लिए तीन घंटे का वक्त मिलेगा। मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी। खंड 'अ' के तहत 10 प्रश्न लघुउत्तरीय होंगे, जिनके उत्तरों की सीमा 300 शब्दों में होगी और प्रत्येक प्रश्न आठ अंक का होगा। खंड 'ब' में 10 प्रश्न दीर्घउत्तरीय होंगे, जिनके उत्तरों की सीमा 200 शब्दों में होगी।
🔴 पीडीएफ में पूरा विज्ञापन करें डाउनलोड
एलटी ग्रेड के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से, सात साल बाद राजकीय विद्यालयों में भर्ती का मौका
विज्ञान में 1337 पद और गणित में 1093 रिक्तियां
प्रयागराज । राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सात साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्रों में खासा उत्साह है। इस बार कंप्यूटर विषय की भर्ती में बीएड की अनिवार्यता से छूट दी गई है। बीएफए करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्य नहीं है।
बीएड को अधिमानी अर्हता के रूप में रखा है, यानि चयन में बीएड वालों को वरीयता मिलेगी। पुरुष वर्ग में 4860, महिला वर्ग में 2525 जबकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 81, कुल 7466 पद हैं। अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष का होना चाहिए। आयुसीमा को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है और अधिकतम आयुसीमा में छूट देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने और ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, जबकि आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि चार सितंबर है। इस भर्ती में विज्ञान में सर्वाधिक 1337 (764 पुरुष व 573 महिला) पद हैं। गणित में 1093 (556 पुरुष व 537 महिला) जबकि कंप्यूटर विषय में 1056 (601 पुरुष व 455 महिला) पद हैं।
राजकीय विद्यालयों में 7466 पदों के लिए आवेदन 28 जुलाई से, लोक सेवा आयोग सात साल बाद करने जा रहा है भर्ती
एलटी ग्रेड भर्ती में विज्ञान के सर्वाधिक 1337 पद, गणित, कंप्यूटर, हिंदी और अंग्रेजी विषयों में बम्पर पद
प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सात साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्रों में खासा उत्साह है। आयोग की ओर से जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार पुरुष वर्ग में 4860, महिला वर्ग में 2525, जबकि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत कुल 81 पद हैं।
सभी अभ्यर्थी यह जानना चाहते हैं कि किस विषय में कितने पदों पर भर्ती होने जा रही है। शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोग को जो अधियाचन भेजा गया है उसमें विज्ञान विषय में सर्वाधिक 1337 (764 पुरुष व 573 महिला पद हैं। इसके अलावा गणित, कंप्यूटर, हिंदी और अंग्रेजी विषयों में बम्पर पद आ रहे हैं।
कृषि विषय में सिर्फ 14 पद हैं और इसमें पुरुष वर्ग में ही भर्ती होगी। इससे पहले 15 मार्च 2018 को 10,768 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए गए थे। उस बार सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान में 1854 और कंप्यूटर के 1673 रिक्त पद थे।
राजकीय विद्यालयों में LT ग्रेड शिक्षक भर्ती से वंचित होंगे सात साल से इंतजार कर रहे लाखों ओवरएज अभ्यर्थी
14 जुलाई को जारी संक्षिप्त विज्ञापन में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नहीं दी गई कोई छूट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 28 को जारी करेगा विस्तृत विज्ञापन राहत के आसार नहीं
24 जुलाई 2025
प्रयागराज। सात साल तक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार करते रहे लाखों अभ्यर्थी एक झटके में भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए। ओवरएज अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जब 14 जुलाई को भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया तो ओवरएज अभ्यर्थियों की सभी उम्मीदें टूट गईं। संक्षिप्त विज्ञापन में अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई।
अब 28 जुलाई को भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी होने वाला है और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। ओवरएज अभ्यर्थियों को अब भी उम्मीद है कि विस्तृत विज्ञापन जारी होने तक शासन व आयोग उनके हित में कोई फैसला ले सकते हैं, लेकिन अब इसके आसार भी कम हैं।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का पिछला विज्ञापन मार्च-2018 में आया था। सात साल बाद नई भर्ती आने वाली है। भर्ती के इंतजार में लाखों अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं। अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट चाहते हैं।
प्रतियोगी छात्रा अर्चना ने बताया कि उनकी उम्र 40 वर्ष दो माह हो गई। ऐसे में वह फॉर्म नहीं भर पाएंगी। अगर इस भर्ती का विज्ञापन हर साल नियमित अंतराल में आता तो वह 2019 से अब तक छह बार परीक्षा में शामिल होतीं। अर्चना को यकीन है कि अब तक उनका चयन हो गया होता, लेकिन 2018 के बाद उनके जैसे लाखों अभ्यर्थियों को कोई मौका ही नहीं मिला।
प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे रायबरेली के संदीप कुमार, अनुज कुमार तिवारी, आलोक सिंह, मंजू यादव, सचिन शुक्ला, खुशबू सिंह, झांसी की रमा, चंदन राय गोरखपुर की ज्योति मिश्रा, प्रयागराज के सामंत पांडेय समेत कई अन्य छात्र भी भर्ती के इंतजार में ओवरएज हो चुके हैं और इस बार फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे।
प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल की ओर से शीतला प्रसाद ओझा ने मुख्यमंत्री व आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि जिस तरह आरक्षी भर्ती में मानवता के आधार पर अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई, उसी तरह एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में भी ओवरएज अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी जाए। इससे लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
छह साल बाद LT ग्रेड जीआइसी भर्ती बड़ी संख्या में प्रतियोगी होंगे बाहर, भर्ती में आयु में छूट देने की मांग
चार वर्ष बाद संभावित प्रवक्ता भर्ती में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवरएज होने से होंगे अनर्ह
प्रक्क्ता भर्ती में अचानक बीएड अनिवार्य होने से परास्नातक वालों से भी छिना अवसर
प्रयागराजः राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (जीआइसी/जीजीआइसी) के लिए 2018 के बाद सहायक अध्यापक (एलटी) तथा 2020 के बाद अब आ रही प्रवक्ता भर्ती में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवरएज (अधिकतम आयु सीमा पार) हो जाने के कारण आवेदन नहीं कर पाएंगे। वर्ष 2025 की एलटी भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित होने से वे अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे, जो 2019 से 2024 के बीच भर्ती नहीं आने की अवधि में 40 वर्ष से अधिक हुए हैं। ऐसे में प्रतियोगियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस भर्ती में पांच वर्ष आयु की छूट प्रदान की जाए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जीआइसी एलटी के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई को विज्ञापन जारी करने जा रहा है। इसके अलावा प्रवक्ता भर्ती के लिए भी 1500 से ज्यादा पदों का अधियाचन लगभग फाइनल है। प्रवक्ता भर्ती में अब बीएड अनिवार्य किए जाने से बिना बीएड वाले परास्नातक प्रतियोगी आवेदन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। अब जब भर्ती आने जा रही है तो परीक्षा की तैयारी करने के बावजूद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निर्धारित आयु सीमा से अधिक हो गए हैं।
प्रतियोगी छात्र मोर्चा के शीतला प्रसाद ओझा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की ढिलाई के चलते समकक्ष अर्हता स्पष्ट करने तथा परीक्षा पैटर्न नियमावली संशोधन में इतना अधिक समय लग गया कि लाखों अभ्यर्थियों के ओवरएज हो जाने से उनके हाथ से अवसर ही निकल गया। इसमें उन प्रतियोगियों की कोई गलती नहीं है, जो कोचिंग करके या स्व अध्ययन से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
आजमगढ़ के रणविजय सिंह की तरह कई प्रतियोगी हैं, जो 2020 की प्रवक्ता भर्ती में मुख्य परीक्षा तक पहुंचे थे। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलने पर वह चयनित हो सकते हैं। रविंद्र पांडेय, आशुतोष मिश्रा, आलोक सिंह, गरिमा सिंह, अनीता तिवारी, विभा पांडेय जैसे तमाम प्रतियोगी अब ओवरएज हो गए हैं।
सात साल बाद एलटी ग्रेड शिक्षक के 7,466 पदों पर भर्ती, 28 जुलाई से आवेदन
UPPSC शुरू करेगा नई भर्ती, इससे पहले मार्च 2018 में आया था विज्ञापन
प्रयागराज। सात वर्ष के लंबे इंतजार के बाद राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7,466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले मार्च, 2018 में पिछली भर्ती का विज्ञापन आया था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सचिव अशोक कुमार के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने = की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि चार सितंबर तय की गई है।
पंद्रह विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7,466 पदों में से पुरुष वर्ग के 4,860, महिला वर्ग के 2,525 और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद शामिल हैं। पदों की संख्या परिस्थितियों एवं आवश्यकतानुसार घट-बढ़ सकती है।
परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफॉर्मा, आरक्षण व आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश उपलब्ध रहेंगे।
चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
पहली बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा चयन
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पहली बार प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगी। इससे पहले आयोग ने मार्च, 2018 में इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया था और चयन प्रक्रिया एकल परीक्षा के माध्यम से पूरी की थी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे।
एकल परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर चयनितों की मेरिट बनाई गई थी। अब वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय प्रश्न की प्रारंभिक परीक्षा अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
इससे पहले 10,768 पदों पर हुई थी भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पिछला विज्ञापन मार्च, 2018 में 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 10,768 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया था। हालांकि, कई विषयों में अर्हता का विवाद होने के कारण इस भर्ती की चयन प्रक्रिया काफी देर से पूरी हुई।
आयोग की सलाह, ओटीआर की प्रक्रिया पूरी कर लें अभ्यर्थी
आयोग के सचिव ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि ओटीआर आधारित आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। बिना ओटीआर नंबर के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अर्हता और आरक्षण के निर्धारण के बाद दूर हुई बाधा
एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों पर नई भर्ती शुरू करने में समकक्ष अर्हता व आरक्षण का पेच फंसा था। अर्हता संबंधी नई नियमावली जारी होने के बाद उसमें से समकक्ष शब्द को हटा दिया गया। ऐसे में अर्हता का विवाद तो दूर हो गया, लेकिन विषयवार आरक्षण निर्धारित न होने के कारण आयोग ने पूर्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से भेजा गया अधियाचन वापस कर दिया था।
निदेशालय की ओर से विषयवार आरक्षण का निर्धारण करने के बाद दोबारा अधियाचन भेजे जाने पर आयोग ने अब नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।
सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष / महिला शाखा) परीक्षा-2025
विज्ञापन सं०:-2025
संक्षिप्त विज्ञापन
1. इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 28.07.2025 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा, आरक्षण एवं आयु में छूट के सम्बन्ध में निर्धारित महत्त्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे।
2. अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन देखने के पश्चात् एवं अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें।
1. रिक्तियों का विवरण वर्तमान में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) परीक्षा-2025 के अन्तर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 7466 है, जिसमें राजकीय विद्यालयों के अन्तर्गत पुरुष शाखा हेतु 4860 रिक्तियों एवं महिला शाखा हेतु 2525 रिक्तियाँ और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अन्तर्गत कुल रिक्तियाँ 81 हैं। रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों / आवश्यकतानुसार बढ़ / घट सकती हैं।
2. शैक्षिक अर्हता- जैसा कि विस्तृत विज्ञापन के बिन्दु-8 "शैक्षिक अर्हता" में दिया गया है।
3. आयु सीमाः चयन हेतु अभ्यर्थियों को 01 जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई 1985 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगा। उ०प्र० के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों, जिनका विवरण विस्तृत विज्ञापन के बिन्दु-5 व बिन्दु-9 में दिया गया है, के लिए नियमानुसार आरक्षण / अधिकतम आयु सीमा में शिथिलन अनुमन्य होगा।
4. ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि-28.07.2025
5. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि-28.08.2025
6. ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार / संशोधन और शुल्क समाधान (Fee Reconciliation) की अन्तिम तिथि-04.09.2025
आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने से पूर्व एकल अवसरीय पंजीकरण (O.T.R.) कर O.T.R. नम्बर प्राप्त करना सुनिश्चित करें क्योंकि "O.T.R. आधारित ऑनलाइन आवेदन" ही स्वीकार किये जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment