Searching...
Thursday, July 24, 2025

UP TGT, UPTET : यूपी टीजीटी परीक्षा तिथि इस सप्ताह, यूपी टीईटी पर भी आई खुशखबरी

UP TGT, UPTET : यूपी टीजीटी परीक्षा तिथि इस सप्ताह, यूपी टीईटी पर भी आई खुशखबरी


उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने कहा है कि टीजीटी की नई डेट एक सप्ताह में आएगी। टीईटी की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। साथ ही विज्ञापन संख्या 51 (असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती) की आंसरशीट चेकिंग का काम 28 जुलाई से शुरू किया जाएगा।


UP TGT Exam, UPTET : बिना सूचना टीजीटी परीक्षा स्थगित करने समेत अन्य कारणों से लाखों प्रतियोगी छात्रों के आक्रोश का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने गुरुवार को आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी। आयोग ने गुरुवार को बैठक कर कई अहम फैसले लिए। 


आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यूपी के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख एक सप्ताह में घोषित होगी। साथ ही विज्ञापन संख्या 51 (असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती) की आंसरशीट चेकिंग का काम 28 जुलाई से शुरू किया जाएगा।


यूपीटीईटी को लेकर भी फैसला ( UPTET )
वैसे तो नियमानुसार आयोग की बैठक मंगलवार को होनी चाहिए, लेकिन गुरुवार को खासतौर से बुलाई गई बैठक में चार महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेते हुए फैसले को सार्वजनिक कर दिया गया, ताकि आयोग को लेकर जो नकारात्मकता का वातारण बना हुआ है उसे दूर किया जा सके। नई भर्ती को लेकर अधियाचन की अड़चन दूर होने संबंधी सूचना देने के साथ ही आयोग ने टीईटी भी जल्द कराने का फैसला लिया है। आयोग ने सर्वसम्मति से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी 2022 को आखिरी बार टीईटी 2021 कराई गई थी। उसके बाद से चार साल में टीईटी नहीं कराई जा सकी है।


आयोग के उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने बताया कि उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशकों की ओर से अपने अधियाचन प्रारूपों को अनुमोदित करते हुए आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है तथा आयोग एवं संबंधित विभाग तथा एनआईसी के मध्य ई-अधियाचन प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को 11 बजे बैठक अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में बुलाई गई है।


0 comments:

Post a Comment