Searching...
Monday, August 4, 2025

आज से अयोध्या में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, 13 जिलों के अभ्यर्थी करेंगे प्रतिभाग

आज से अयोध्या में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, 13 जिलों के अभ्यर्थी करेंगे प्रतिभाग


05 अगस्त 2025
लखनऊ। सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद पर भर्ती की शुरुआत मंगलवार से अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड से होगी। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (यूपी व उत्तराखंड) के उपमहानिदेशक भर्ती (राज्य) ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत करेंगे। सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के तहत 13 जिलों (अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर और कुशीनगर) के अभ्यर्थियों लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली 5 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगी। इस साल 30 जून से 10 जुलाई तक हुए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी ही इसमें भाग लेगें। 

यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर क्लर्क, क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन के रिक्त पदों के लिए की जा रही है। सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए भी भर्ती की जाएगी। सेना की ओर से अपील की गई कि किसी भी अनुचित तरीके का सहारा न लें। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है। 



अयोध्या में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां पूरी कल से अभ्यर्थी दिखाएंगे दमखम,  13 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

4 अगस्त 2025
लखनऊ। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के तहत अयोध्या में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पांच अगस्त से रैली अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड पर होगी, जहां 13 जिलों के 11 हजार अभ्यर्थी दमखम दिखाएंगे।


मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2025 के लिए रैली की पहली श्रृंखला होगी। इसमें 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर क्लर्क, क्लर्क-एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) के रिक्त पदों के लिए हो रही है।

रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए भी भर्तियां की जाएंगी। डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड अयोध्या में रैली को लेकर अफसरों ने सारी तैयारियां पूरी कर उनका जायजा ले लिया है।

अयोध्या में 13 जिलों अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, बस्ती, सुलतानपुर, अंबेदकरनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। पांच अगस्त को अमेठी और कौशाम्बी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी रैली होगी।

वहीं छह को रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी रैली, सात को प्रतापगढ़ के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) रैली एवं आठ को अयोध्या व सिद्धार्थनगर के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी रैली होगी।

0 comments:

Post a Comment