Searching...
Tuesday, August 19, 2025

GIC प्रवक्ता अंग्रेजी और भौतिक विज्ञान में सर्वाधिक पद, 1516 पदों पर भर्ती के लिए 12 सितंबर तक लिए जा रहे आवेदन


GIC प्रवक्ता अंग्रेजी और भौतिक विज्ञान में सर्वाधिक पद,  1516 पदों पर भर्ती के लिए 12 सितंबर तक लिए जा रहे आवेदन


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पांच साल बाद राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) में पुरुष एवं महिला संवर्ग में प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। महिला और पुरुष संवर्ग दोनों को मिलाकर 1516 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद 13 विषयों में हैं। इसमें सबसे ज्यादा 100 पद पुरुष संवर्ग में अंग्रेजी विषय के हैं, जबकि महिला संवर्ग में सबसे ज्यादा 104 पद भौतिक विज्ञान विषय में हैं। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी।

भर्ती विज्ञापन में सबसे कम 23 पद पुरुष श्रेणी में समाजशास्त्र के हैं, जबकि महिला संवर्ग में सबसे कम 13 पद उर्दू विषय में हैं। पुरुष संवर्ग में अर्थशास्त्र एवं इतिहास विषय में 41-41, उर्दू में 27, गणित में 94, भौतिक विज्ञान में 86, रसायन विज्ञान में 85, जीव विज्ञान में 73, भूगोल में 38, संस्कृत में 36, नागरिक शास्त्र में 51 तथा हिंदी विषय में 82 पद हैं। इसके अलावा महिला संवर्ग में अंग्रेजी में 84, अर्थशास्त्र में 36, इतिहास में 34, उर्दू में 13, गणित में 28, रसायन विज्ञान में 62, जीवविज्ञान में 73, भूगोल में 26, संस्कृत में 56, नागरिक शास्त्र में 54, समाजशास्त्र में 44 तथा हिंदी में 80 पद हैं। इस भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए भी विभिन्न विषयों में पद आरक्षित किए गए हैं।

पुरुष संवर्ग में अंग्रेजी विषय में दो पद तथा गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, नागरिक शास्त्र एवं हिंदी विषय में एक-एक पद आरक्षित हैं। महिला संवर्ग में अंग्रेजी में एक पद, भौतिक विज्ञान में दो, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, संस्कृत, नागरिक शास्त्र और हिंदी में एक-एक पद उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा स्पर्श दृष्टिबाधित जीआइसी/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों के लिए भी कुछ विषयों में पद आरक्षित हैं।




प्रवक्ता भर्ती के लिए 13 विषयों का विज्ञापन जारी, एक दर्जन में फंसा पेच, राजकीय इंटर कॉलेजों प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कुछ विषयों का पाठ्यक्रम तैयार नहीं तो कई विषयों में शैक्षिक अर्हता को लेकर विसंगति


प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा-2025 हेतु विस्तृत विज्ञापन जारी, देखें 

पूरा विज्ञापन यहां क्लिक कर करें डाउनलोड 👇

https://drive.google.com/file/d/1FMXGK0kYdsUwXgEhATpdOAGGL4IInvS.u/view?usp=drivesdk



प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेजों, स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों और उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालयों में प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। दो दर्जन से अधिक विषयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 13 विषयों का ही विज्ञापन जारी किया है।

कुछ विषयों का पाठ्यक्रम तैयार नहीं होने और कई विषयों में अर्हता संबंधी विसंगतियों के कारण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अधियाचन को अंतिम रूप से लॉक नहीं किया। ऐसे में शारीरिक अनुदेशक, फारसी, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र, कृषि शास्त्र, वाणिज्य, गृह विज्ञान, कला, संगीत, कंप्यूटर, सैन्य विज्ञान और सिलाई विषय में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती फंस गई है।

भर्ती में काफी देर हो रही थी, ऐसे आयोग ने उन 13 विषयों का विज्ञापन जारी कर दिया जिनमें किसी प्रकार की विसंगति नहीं थी। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, संस्कृत, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र व प्रवक्ता हिंदी के 1471 पदों पर भर्ती होगी। इसमें पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पद शामिल हैं।

स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता हिंदी, अंग्रेजी, नागरिकशास्त्र, अर्थशास्त्र, संस्कृत, इतिहास व प्रवक्ता समाजशास्त्र के 45 पदों पर भर्ती होगी।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण (अध्यापक वर्ग) सेवा में प्राध्यापक मनोविज्ञान और प्राध्यापक अपराध विधान एवं दंड शास्त्र विषय के एक-एक पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने व ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और आवेदन में सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई है। 


प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य

प्रयागराज। प्रवक्ता भर्ती के लिए इस बार बीएड की डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। इससे पहले अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातकोत्तर की डिग्री थी लेकिन इस बार संबंधित विषय में पीजी के साथ बीएड अनिवार्य कर दिया गया है। प्रवक्ता समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर व बीएड, प्रवक्ता इतिहास के लिए प्राचीन इतिहास/मध्यकालीन इतिहास/आधुनिक इतिहास में स्नातकोत्तर व बीएड, प्रवक्ता जीव विज्ञान के लिए वनस्पति विज्ञान या जंतु विज्ञान में स्नातकोत्तर व बीएड, प्रवक्ता हिंदी के लिए हिंदी विषय में स्नातकोत्तर और एक विषय के रूप में संस्कृत के साथ कला में स्नातक व बीएड, प्रवक्ता उर्दू के लिए उर्दू विषय में स्नातकोत्तर व बीएड, प्रवक्ता संस्कृत के लिए संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर व बीएड की डिग्री अनिवार्य की गई है। 



प्रवक्ता भर्ती परीक्षा : प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगी भर्ती,  प्रारंभिक का प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा,  होंगे 120 सवाल


प्रयागराज। प्रवक्ता भर्ती प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगी। इससे पहले दिसंबर-2020 में इसका विज्ञापन आया था और पिछली बार भी प्री व मेंस के माध्यम से भर्ती हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। इसमें 120 सवाल होंगे। 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन व 80 प्रश्न वैकल्पिक विषय के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2.50 अंक का होगा और प्रश्नपत्र हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा।


प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें परंपरागत प्रकार (लिखित) के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें एक प्रश्न सामान्य हिंदी व निबंध और दूसरा प्रश्न पत्र वैकल्पिक विषय का होगा। पहला प्रश्नपत्र 100 अंक (50 अंक सामान्य हिंदी व 50 अंक निबंध) का होगा। इसे हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा और दूसरा प्रश्नपत्र 300 अंक का होगा और इसे हल करने के लिए तीन घंटे का वक्त मिलेगा। इसमें तीन खंडों में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी अनिवार्य होंगे।


खिलाड़ियों के लिए 16 पद आरक्षित

प्रयागराज। प्रवक्ता भर्ती के 1471 पदों में से उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए 16 पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें पुरुष व महिला वर्ग के आठ-आठ पद शामिल हैं। वहीं, दिव्यांगजन के लिए 48 पद आरक्षित हैं, जिनमें पुरुष वर्ग के 25 व महिला वर्ग के 23 पद पद शामिल हैं। 


0 comments:

Post a Comment