Searching...
Thursday, October 1, 2020

एसएससी ने सीजीएल 2018 टियर-3 का रिजल्ट किया घोषित

एसएससी ने सीजीएल 2018 टियर-3 का रिजल्ट किया घोषित।

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2018 परीक्षा टियर-3 का परिणाम जारी कर दिया है। टियर-3 परीक्षा के लिए पंजीकृत 50293 अभ्यर्थियों में परीक्षा में 41803 शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए कुल 320021 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

चार अलग-अलग वर्ग के लिए घोषित परिणाम में पहले वर्ग में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के लिए 1408 व दूसरे वर्ग में जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर के कुल 2546 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाया है। तीसरे वर्ग में 15084 अभ्यर्थियों को कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के लिए चुना गया है। एसएससी ने कुल 31876 अभ्यर्थियों को डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट (डेस्ट) के लिए चुना है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन और स्किल टेस्ट की तिथि रीजनल कार्यालयों की ओर से जारी की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment