Searching...
Tuesday, July 20, 2021

TGT- 2016 : जीव विज्ञान प्रवेश पत्र जारी, क्लिक करके करें डाउनलोड

TGT- 2016 : जीव विज्ञान प्रवेश पत्र जारी, क्लिक करके करें डाउनलोड



TGT : चयन बोर्ड टीजीटी जीव विज्ञान की परीक्षा 31 जुलाई को, प्रवेश पत्र जारी, 155 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 67005 परीक्षार्थी होंगे शामिल 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए टीजीटी जीव विज्ञान 2016 की परीक्षा 31 जुलाई को होगी। टीजीटी एवं पीजीटी 2016 की सभी परीक्षाएं 2019-20 में पूरी कराने के बाद उनके साक्षात्कार पूरे करके परिणाम भी जारी किए जा चुके हैं। कोर्ट के आदेश के बाद हो रही टीजीटी जीव विज्ञान 2016 की परीक्षा में कुल 67005 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक एवं उप सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रदेश के 16 मंडल मुख्यालयों के 155 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 20 जुलाई को http //pariksha.up.nic.in  पर अपलोड कर दिया गया है। प्रवेश पत्र 31 जुलाई तक डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षार्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट http //www.upsessb.org एवं एनआईसी की वेबसाइट http //pariksha.up.nic.in से डाउनलोड करें। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी पर चयन बोर्ड के कंट्रोल रूम 0532- 2466851 एवं मोबाइल नबर 8299325775 पर संपर्क कर सकते हैं।


UPSESSB TGT PGT Recruitment 2021: टीजीटी पीजीटी परीक्षा की व्यवस्था तैयार, जिलों को भेजी गई जानकारी

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2021: यूपीएसईएसएसबी ने वर्ष 2021 की टीजीटी व पीजीटी और वर्ष 2016 की जीवविज्ञान टीजीटी की परीक्षा कराने की योजना तैयार कर ली है। व्यवस्था बनाने और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए सभी अफसरों को जानकारी दे दी गई है।

यूपीएसईएसएसबी ने 2021 टीजीटी व पीजीटी और 2016 जीवविज्ञान टीजीटी की परीक्षा कराने की योजना तैयार कर ली है।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने वर्ष 2021 की टीजीटी व पीजीटी और वर्ष 2016 की जीवविज्ञान टीजीटी की परीक्षा कराने की योजना तैयार कर ली है। व्यवस्था बनाने और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए सभी जिलाधिकारी, एसएसपी व एसपी, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) एवं सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को परीक्षा से जुड़े विवरण की जानकारी दी गई है।

सभी जिलों को अफसरों को भेजी सूचना में बताया है कि विज्ञापन वर्ष 2016 की जीवविज्ञान की टीजीटी परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों के जिलों में 31 जुलाई को होगी। इसके अलावा 2021 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा सात व आठ अगस्त और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में होगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव/परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने अफसरों को भेजी सूचना में बताया है कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र व्यवस्थापक एवं समस्त कर्मचारियों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परीक्षा तिथि से कम से कम एक सप्ताह पूर्व होगी। इसमें परीक्षा केंद्रों की सुचारु व्यवस्था एवं वहां उपलब्ध संसाधन पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ प्रश्नपत्र रखने से लेकर वितरण तक की व्यवस्था, ओएमआर आधारित उपस्थिति पत्रक, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।


परीक्षा केंद्रों एवं आवागमन में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए पुलिस की व्यवस्था एसपी करेंगे। इसके अलावा यह भी बताया गया है परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, ब्लूटूथ ले जाना परीक्षार्थियों के साथ ही कक्ष निरीक्षकों के लिए भी प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र पर सिर्फ स्टेटिक मजिस्ट्रेट मोबाइल रख सकेंगे। जीवविज्ञान टीजीटी की 31 जुलाई को होने वाली परीक्षा सुबह की पाली में होगी, जबकि टीजीटी व पीजीटी की परीक्षा दो पालियों में 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे के दौरान होगी।

0 comments:

Post a Comment