Searching...
Thursday, July 1, 2021

RRB NTPC 7th Phase Exam Date 2021 : आरआरबी रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फेज-7 का शेड्यूल जारी, 2.78 लाख उम्मीदवार देंगे एग्जाम

RRB NTPC 7th Phase Exam Date 2021 : आरआरबी रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फेज-7 का शेड्यूल जारी, 2.78 लाख उम्मीदवार देंगे एग्जाम


RRB NTPC 7th Phase Exam Date 2021 : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के सातवें फेज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस चरण की एनटीपीसी परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को आयोजित होगी। इस चरण में करीब 2.78 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इस चरण में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा है, उनकी एग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट की डिटेल्स का लिंक रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स पर परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले एक्टिव होगा। यानी वह 13 जुलाई से अपनी एग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट की डिटेल्स चेक कर सकेंगे। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार ट्रैवलिंग अथॉरिटी भी 10 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। 

सातवें चरण में भी अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले उपलब्ध होंगे। वह अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। सातवें चरण में शामिल अभ्यर्थियों के मोबाइल व ईमेल पर भी परीक्षा तिथि की जानकारी भेजी जा रही है।

रेलवे ने कहा है कि एग्जाम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा। उम्मीदवार मास्क पहनकर आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।


कुछ दिनों पहले आरआरबी ने यह सूचना दी थी कि कोरोना और राज्यों में लगे लॉकडाउन के चलते सीबीटी रोक दिया गया है। माहौल ठीक होने और पाबंदियों में ढील मिलने पर आगे का शेड्यूल जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा से जुड़ा आगे का अपडेट पाने के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें।

एनटीपीसी के छठे चरण की परीक्षाएं अप्रैल में 1, 3, 5, 6, 7 और 8 तारीख को आयोजित की गईं। छठवें चरण में भी करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। इसके बाद लाखों अभ्यर्थियों को सातवें चरण की डेट का इंतजार था।

एनटीपीसी भर्ती में कुल मिलाकर 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके बाद दूसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और यह 30 जनवरी तक चला। दूसरे चरण की परीक्षा में  27 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक चली। इस चरण में करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। चौथा चरण 15 फरवरी से 3 मार्च तक चला जिसमें 15 लाख अभ्यर्थी बैठे। 5वें चरण की एनटीपीसी परीक्षा 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21, और 27 मार्च को आयोजित हुई जिसमें 19 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 

एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।

0 comments:

Post a Comment