Searching...
Thursday, July 22, 2021

एलटी ग्रेड : हिन्दी विषय के चयनितों की फाइल निदेशालय भेजने की मांग तेज

एलटी ग्रेड : हिन्दी विषय के चयनितों की फाइल निदेशालय भेजने की मांग तेज


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से एलटी ग्रेड कला विषय के चयनितों की फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजने के बाद हिन्दी विषय के चयनितों की फाइल भेजने की मांग तेज हो गई है। अनशन कर रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को आयोग के अधिकारी से मुलाकात की। उन्हें 10 दिन के भीतर मामले के निस्तारण का आश्वासन मिला।



ज्ञात हो कि एलटी ग्रेड हिन्दी विषय में चयन के बाद भी अर्हता तिथि के विवाद में 140 अभ्यर्थी की फाइलें आयोग में फंसी हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद उनकी फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को नहीं भेजी गईं। इससे उनकी नियुक्ति फंसी है। बाकी अभ्यर्थियों की फाइलें सत्यापन के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी गईं, लेकिन 140 चयनितों की फाइलें आयोग में ही पड़ी हैं। अभ्यर्थी अब मांग कर रहे हैं कि उनकी फाइलें भी निदेशालय को शीघ्र भेजी जाएं। इस मौके पर विक्की खान व अनिल उपाध्याय, पंकज, अंगद, रेखा यादव, पूजा वर्मा, कमलेश, विमल, अर्चना सिंह, संजय, पूर्णिमा यादव, कमलेश, अरविंद आदि मौजूद रहे।

0 comments:

Post a Comment