Searching...
Monday, July 26, 2021

TGT- 2021 : 07 एवं 08 अगस्त 2021 को होगी लिखित परीक्षा, क्लिक करके प्रवेश पत्र करें डाउनलोड

TGT- 2021 : 07 एवं 08 अगस्त 2021 को होगी लिखित परीक्षा, क्लिक करके प्रवेश पत्र करें डाउनलोड




चयन बोर्ड ने जारी किया टीजीटी 2021 का प्रवेश पत्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा  चयन बोर्ड ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 की भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र सोमवार को वेबसाइट www.upsessb.org और www.pariksha.up.nic.in पर जारी कर दिया। परीक्षा 7 व 8 अगस्त को सभी जिलों में होगी। टीजीटी के 12603 पदों के लिए 7.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कुल 16 विषयों की परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। मंडलों के मंडलायुक्तों की यह जिम्मेदारी होगी की नकलविहीन परीक्षा कराने की सभी व्यवस्था कराएंगे। परीक्षा संपन्न होने की रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव शासन और सचिव चयन बोर्ड को देंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 500 अभ्यर्थियों पर एक पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे।






टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में केंद्रों पर नेट बंद रहेगा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कराएगा परीक्षा


★ 31 जुलाई से 18 अगस्त के बीच पांच दिन होनी है लिखित परीक्षा
★ 25 जुलाई को चयन बोर्ड के उप सचिव ने भेजा है अफसरों को निर्देश


खास निर्देश

◆ डीएम की अध्यक्षता में परीक्षा से एक हफ्ते पहले होगी बैठक।
◆ तीन दिन पहले ओएमआर आधारित उपस्थिति व उत्तर पत्रक भेजेंगे।
◆ परीक्षा वाले दिन प्रश्नपत्रों को डबल लॉक से केंद्र तक पहुंचाएंगे।
◆  50 प्रतिशत आंतरिक और 50 प्रतिशत बाहरी कक्ष निरीक्षक होंगे।

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 जुलाई, 7 व 8 अगस्त और 17 व 18 अगस्त को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के दौरान केंद्रों पर इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। प्रश्नपत्र खोलने एवं परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर एक पर्यवेक्षक व एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने सभी डीएम, एसएसपी, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा के संबंध में 25 जुलाई को निर्देश भेजे

परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कोई अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा भवन नहीं छोड़ेगा। प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक होंगे। किसी भी दशा में इनकी संख्या दो से कम नहीं होगी। किस कक्ष में किसकी ड्यूटी होगी इसकी सूचना परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले संबंधित कक्ष निरीक्षक को दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या दूसरे उपकरण ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) जीव विज्ञान 2016 के 304 पदों के लिए 67005 अभ्यर्थियों की परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर होगी। टीजीटी 2021 के 12603 पदों की परीक्षा 7 व 8 अगस्त को, जबकि प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों की परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी।

0 comments:

Post a Comment