Searching...
Monday, July 26, 2021

शिक्षक भर्ती : टीजीटी से कठिन पीजीटी भर्ती की राह, प्रशिक्षित स्नातक के 12603 पदों पर 7.10 लाख आवेदन, प्रवक्ता के 2595 पदों पर 4.73 लाख ने की है दावेदारी

शिक्षक भर्ती : टीजीटी से कठिन पीजीटी भर्ती की राह, प्रशिक्षित स्नातक के 12603 पदों पर 7.10 लाख आवेदन, प्रवक्ता के 2595 पदों पर 4.73 लाख ने की है दावेदारी



प्रयागराज : प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती की राह प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) से कठिन होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शुरू की गई भर्ती के लिए लगभग 11.84 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

प्रवक्ता के 2595 पदों के लिए 4.73 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। यानि एक सीट के लिए औसतन 182 बेरोजगार परीक्षा देंगे। जबकि टीजीटी की 12603 रिक्तियों के सापेक्ष 7.10 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। साफ है कि टीजीटी की प्रत्येक सीट पर 56 अभ्यर्थी ही जोर आजमाइश करेंगे। चयन बोर्ड ने 7 व 8 अगस्त को प्रस्तावित टीजीटी और 17 व 18 अगस्त को पीजीटी की तैयारियां तेज कर दी हैं।

2016 की भर्ती में 10.71 लाख ने भरा था फॉर्म: चयन बोर्ड की टीजीटी पीजीटी 2016 में 10,71,382 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। टीजीटी के 7950 पदों पर 655304 और पीजीटी के 1344 पदों पर 416078 ने फॉर्म भरा था। 2016 की टीजीटी के एक पद पर 82 व पीजीटी के एक पद पर 310 दावेदार थे।

प्रयागराज व जौनपुर से सर्वाधिक आवेदक

टीजीटी-पीजीटी के लिए सबसे अधिक प्रयागराज और जौनपुर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रवक्ता के लिए दोनों जिले से तकरीबन 25-25 हजार जबकि प्रशिक्षित स्नातक के लिए 37-37 हजार अभ्यर्थी हैं। अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, प्रतापगढ़ जैसे जिलों से भी काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

0 comments:

Post a Comment