Searching...
Saturday, July 3, 2021

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली के स्कूलों में टीजीटी भर्ती हेतु बढ़ी आवेदन की तारीख

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली के स्कूलों में निकली 5807 टीजीटी एक और भर्ती, अब कुल 12693 टीचिंग पद घोषित।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड करेगा TGT शिक्षकों की भर्ती, 5807 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


🔴  नया अपडेट : भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 03 जुलाई से आगे बढ़ाकर 10 जुलाई हुई। 👇


DSSSB Teacher Recruitment 2021 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली में शिक्षकों के करीब 5800 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएसएसएसबी की इस भर्ती में इंग्लिश, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी विषयों में टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- महिला व पुरुष दोनों) पदों के लिए है।

डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती 2021 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी dsssbonline.nic.in पर जाकर 3 जुलाई 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।

रिक्त पदों का विवरण -
टीजीटी (बंगाली) महिला- 1
टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029
टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961
टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346
टीजीटी (उर्दू) महिला - 57

टीजीटी (संस्कृत) पुरुष - 866
टीजीटी (संस्कृत) महिला - 1159
टीजीटी (पंजाबी) पुरुष - 382
टीजीटी (पंजाबी) महिला - 492
कुल पद - 5807


वेतनमान : ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर - 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4600/-

आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिलाओं और SC / ST / PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवारों को चयन लिखितप रीक्षा और स्किल टेस्ट (जहां आवश्यक हो) के आधार पर होगा।


आवेदन प्रक्रिया 4 जून से शुरू होगी और उम्मीदवार 3 जुलाई 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

DSSSB Recruitment 2021 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा वीरवार 27 मई 2021 को जारी नये भर्ती विज्ञापन (सं.03/21) के अनुसार विभिन्न भाषाओं के लिए टीजीटी मेल और टीजीटी फीमेल की ग्रुप बी में ग्रेड पे रु.4600/- पर भर्ती की जानी है।

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली सरकारी शिक्षक भर्ती 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक और खुशखबरी। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के अधीन विद्यालयों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) पदों की 5807 रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती के लिए एक और विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा वीरवार, 27 मई 2021 को जारी नये भर्ती विज्ञापन (सं.03/21) के अनुसार विभिन्न भाषाओं के लिए टीजीटी मेल और टीजीटी फीमेल की ग्रुप बी में ग्रेड पे रु.4600/- पर भर्ती की जानी है। इससे पहले डीएसएसएसबी ने 12 मई 2021 को जारी एक भर्ती विज्ञापन (सं.02/21) के माध्यम से विभिन्न पदों की कुल 7236 रिक्तियां घोषित की थीं, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया इस समय चल रही है। इन रिक्तियों में से टीजीटी, असिस्टेंट प्राइमरी टीचर, असिस्टेंट टीचर नर्सरी कुल 6886 रिक्तियां शामिल हैं। इस प्रकार दिल्ली में अब कुल 16693 सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है।


डीएसएसएसबी 5807 टीजीटी भर्ती 2021: की रिक्तियों के विवरण

डीएसएसएसबी ने जिन विभिन्न भाषाओं के लिए टीजीटी की 5807 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है, उनमें टीजीटी (बंगाली) फीमेल का 1 पद, टीजीटी (अंग्रेजी) मेल के 1029 पद, टीजीटी (अंग्रेजी) फीमेल के 961 पद, टीजीटी (उर्दू) मेल के 346 पद, टीजीटी (उर्दू) फीमेल के 571 पद, टीजीटी (संस्कृत) मेल के 866 पद, टीजीटी (संस्कृत) फीमेल के 1159 पद, टीजीटी (पंजाबी) मेल के 382 पद, टीजीटी (पंजाबी) फीमेल के 492 पद शामिल हैं।


डीएसएसएसबी 5807 टीजीटी भर्ती 2021: आवेदन 4 जून से 3 जुलाई तक

डीएसएसएसबी 5807 टीजीटी भर्ती विज्ञापन (सं.02/21) के अनुसार इन भाषा विषयों के लिए टीजीटी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2021 को शुरू होगी और आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 3 जुलाई 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को डीएसएसएसबी की विभिन्न भर्तियों से सम्बन्धित अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करना होगा।






डीएसएसएसबी 5807 टीजीटी भर्ती 2021 : योग्यता मानदंड

विभिन्न भाषाओं के लिए डीएसएसएसबी 5807 टीजीटी भर्ती 2021 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित भाषा को एक विषय के रूप में स्नातक स्तर (बीए ऑनर्स या बीए) पर पढ़ा हो और स्नातक न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हों। साथ ही, उम्मीदवारों को टीचिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए, हिंदी का ज्ञान होना चाहिए और सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरिक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी के लिए उपर दिये गये भर्ती विज्ञापन के लिंक पर जाएं।

0 comments:

Post a Comment