Searching...
Tuesday, July 27, 2021

UPSESSB PGT-TGT Recruitment 2021 : यूपी टीजीटी, पीजीटी के 15198 पदों पर भर्ती के लिए 11.84 लाख आवेदन हुए प्राप्त

UPSESSB PGT-TGT Recruitment 2021 : यूपी टीजीटी, पीजीटी के 15198 पदों पर भर्ती के लिए 11.84 लाख आवेदन हुए प्राप्त

UPSESSB PGT-TGT Recruitment 2021 : अगले महीने होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी / लेक्चरर)-2021 की भर्ती परीक्षा में प्रत्येक रिक्त पद के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है। टीजीटी परीक्षा का आयोजन 7 और 8 अगस्त को होगा जबकि पीजीटी परीक्षाल का आयोजन 17 और 18 अगस्त को किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज के अनुसार, टीजीटी और पीजीटी के 15,198 पदों के लिए, जिसमें टीजीटी के 12,603 ​​पद और पीजीटी के 2,595 पद शामिल हैं, कुल 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

★ लेक्चरर (इतिहास) के 90 पदों के लिए रिकॉर्ड 45,647 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
★ लेक्चरर (शिक्षा) के 30 पदों के लिए 16,848 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 
★ गृह विज्ञान के 13 पदों पर 13,175 आवेदन  प्राप्त हुए हैं।
★ पीजीटी गणित के 99 पदों पर 29,759 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
★ पीजीटी समाजशास्त्र के 78 पदों पर 37,359 आवेदन प्राप्त हुए हैं
★ पीजीटी कृषि के 38 पदों पर 9,176 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
★ टीजीटी सामाजिक विज्ञान के 1578 रिक्त पदों के लिए 1,14,764 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
★ टीजीटी विज्ञान विषय के 898 पदों के लिए 38,881 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
★ टीजीटी हिंदी के 1956 पदों पर 93,994 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 
★ टीजीटी कला के 813 पदों पर 78,689 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
★ टीजीटी शारीरिक शिक्षा के 545 पदों पर 35,592 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 
★ टीजीटी म्यूजिक वोकल्स के 60 पदों पर 4089 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 16 विषयों के टीजीटी पदों के लिए कुल 7, 10,854 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पीजीटी के 23 विषयों के लिए यूपीएसईएसएसबी को कुल 4,73,401 आवेदन प्राप्त हुए हैं।



TGT-PGT शिक्षक भर्ती : प्रवक्ता इतिहास के एक पद पर 507 अभ्यर्थी, 90 पदों के लिए 45647 ने किया आवेदन, देखें विषयवार आवेदकों की संख्या


11.84 लाख अभ्यर्थी देंगे टीजीटी-पीजीटी 2021 की परीक्षा




प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2021 के कई विषयों में एक-एक सीट पर कड़ी प्रतिस्पर्धा है। प्रवक्ता इतिहास के हर पद पर औसतन 507 अभ्यर्थी हैं। शिक्षाशास्त्र प्रवक्ता के एक पद के लिए तकरीबन 561 अभ्यर्थी (30 पद पर 16848 आवेदन) लाइन में हैं।

टीजीटी सामाजिक विज्ञान के लिए सर्वाधिक 1,14,764 आवेदन हुए हैं। टीजीटी के 16 विषयों के लिए 710854 और पीजीटी के 23 विषयों के लिए 473401 आवेदन हुए हैं। ऐसे विषय जिन्हें लेकर प्रतियोगी सिविल सेवा की तैयारी करते हैं, उनमें प्रवक्ता के लिए अधिक आवेदन हुए हैं। इसके पीछे बड़ा कारण यह भी है कि प्रवक्ता के लिए संबंधित विषय में परास्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी के लिए बीएड अनिवार्य है। टीजीटी-पीजीटी के 15198 पदों के लिए 11.84 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

भर्ती के विज्ञापन में किया संशोधन

प्रयागराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 15198 शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन में संशोधन किया है। उप सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर के अनुसार टीजीटी-पीजीटी 2021 की परीक्षा सभी मंडल मुख्यालयों की बजाय सभी जिला मुख्यालयों में कराई जाएगी। गौरतलब है कि ये निर्णय तो पहले ले लिया गया था लेकिन संशोधन सोमवार को जारी हुआ।


प्रवक्ता के 13 पदों का परिणाम घोषित

प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत 2014-15 में विज्ञापित प्रवक्ता के 13 पदों का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। प्रवक्ता रसायन के 9 पदों पर सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार 12 से 15 जुलाई तक हुआ। इसमें अंशु सिंह, अंजला सिंह, अमृता कुमारी श्रीवास्तव, प्रियंका चावला, मनीष कुमार तिवारी, खुशबू यादव, तनु कौशल, विनिका धीमान और संतोष कुमार सिंह का चयन हुआ। वहीं प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण के चार पदों के लिए 20 जुलाई को आयोजित साक्षात्कार में अर्चना कुमारी, संजीव मिश्र, प्रफुल रंजन और प्रिया गुप्ता का चयन हुआ।

0 comments:

Post a Comment