Searching...
Tuesday, July 20, 2021

UPPSC Recruitment 2021: इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा में 1100 अभ्यर्थियों के फार्म गलत, 27 जुलाई तक त्रुटि सुधार का मौका

UPPSC Recruitment 2021: इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा में 1100 अभ्यर्थियों के फार्म गलत, 27 जुलाई तक मौका



UPPSC Recruitment 2021 यूपीपीएससी ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा 2021 के तहत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिया। अंतिम तारीख 19 जुलाई तक 42914 आवेदन हुए। इसमें 1100 अभ्यर्थियों के फार्म में गलतियां हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को 27 जुलाई तक त्रुटि सुधारने का मौका दिया गया है।

UPPSC Recruitment 2021: इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा में 1100 अभ्यर्थियों के फार्म गलत, 27 जुलाई तक मौका। प्रवक्ता परीक्षी के अभ्यर्थियों को 27 जुलाई तक त्रुटि सुधारने का मौका दिया गया है।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा 2021 के तहत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिया। आवेदन की अंतिम तारीख 19 जुलाई तक 42,914 आवेदन हुए। इसमें 1100 अभ्यर्थियों के फार्म में गलतियां हैं। इसमें किसी की फोटो गलत है तो कोई हस्ताक्षर ठीक से नहीं कर पाया। ऐसे अभ्यर्थियों को 27 जुलाई तक त्रुटि सुधारने का मौका दिया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 18 जून को प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा 2021 के तहत चार विषयों में 124 पदों की भर्ती निकाली। भौतिक विज्ञान में 30, रसायन विज्ञान में 26, जीव विज्ञान में 33 व गणित विषय में 35 पदों की भर्ती होनी है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य (लिखित) परीक्षा में शामिल होना होगा। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पुन: आवेदन करना पड़ेगा। इसमें चयनित होने वालों को संबंधित कालेजों में नियुक्ति दी जाएगी।

तय तारीख तक करना होगा त्रुटि सुधार : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर सभी का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को उसका अवलोकन करके त्रुटि को सुधारना होगा। तय तारीख तक त्रुटि न सुधारने वालों का अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।


दस्तावेज करने होंगे स्वप्रमाणित : अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों के लिए समस्त दावों की पुष्टि के लिए स्वप्रमाणित अंक पत्र, प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। ऐसा न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। जन्म तारीख के लिए हाईस्कूल के मार्कशीट में दर्ज तारीख ही मान्य होगी।

होगी कानूनी कार्रवाई : आवेदन में गलत तथ्य देने अथवा जरूरी जानकारी छिपाने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की प्रश्नगत परीक्षा व चयन से पांच वर्ष के लिए डिबार कर दिया जाएगा। साथ ही आयोग संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगा।



राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवक्ता के एक पद पर 346 अभ्यर्थियों की दावेदारी, 124 पदों पर होनी है भर्ती

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती के लिए 42914 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस तरह एक पद पर 346 दावेदार हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई तक लिए थे।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन करने वाले 1100 अभ्यर्थियों ने फोटो और हस्ताक्षर में गड़बड़ी की है। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन्हें 20 से 27 जुलाई तक सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने का अंतिम अवसर दिया गया है।


0 comments:

Post a Comment