Searching...
Tuesday, July 27, 2021

यूपीएसएसएससी की कनिष्ठ सहायक भर्ती : टंकण परीक्षा में गैरहाजिर 274 अभ्यर्थियों को फिर मौका

यूपीएसएसएससी की कनिष्ठ सहायक भर्ती : टंकण परीक्षा में गैरहाजिर 274 अभ्यर्थियों को फिर मौका



अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) भर्ती-2019 की टंकण परीक्षा में अनुपस्थित 274 अभ्यर्थियों को शामिल होने की अनुमति दे दी है। इनकी टंकण परीक्षा 29 जुलाई को होगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) भर्ती-2019 की टंकण परीक्षा में अनुपस्थित 274 अभ्यर्थियों को शामिल होने की अनुमति दे दी है। इनकी टंकण परीक्षा 29 जुलाई को होगी।


आयोग कनिष्ठ सहायक के 1403 पदों पर चयन की कार्यवाही कर रहा है। इसके लिए टंकण ज्ञान/गति के परीक्षण के लिए 23 जून से शुरू हुई टंकण परीक्षा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्सान अलीगंज लखनऊ में कराई जा रही है। यह परीक्षा बुधवार को पूरी हो रही है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक  दिनेश ने बताया है कि टंकण परीक्षा में विभिन्न कारणों से अनुपस्थित तथा तिथि परिवर्तन के संबंध में उचित कारणों से 27 जुलाई पूर्वांह्न तक आयोग कार्यालय में कई अभ्यर्थियों के प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए थे।

आयोग ने समस्त प्रार्थना पत्रों पर विचार करने के बाद 274 अभ्यर्थियों को 29 जुलाई की प्रस्तावित टंकण परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। इन अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा दो पालियों (पहली पाली-10 से 1 बजे तक व द्वितीय पाली-2 से 5 बजे तक) में आयोजित होगी। संबंधित अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

0 comments:

Post a Comment