Searching...
Friday, July 16, 2021

एनएचएम में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा से जल्द मिलेगी छूट, एएनएम को पेट परीक्षा से बाहर रखने के लिए आयोग को भेजा गया पत्र

एनएचएम में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा से जल्द मिलेगी छूट, एएनएम को पेट परीक्षा से बाहर रखने के लिए आयोग को भेजा गया पत्र


लखनऊ : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) में संविदा पर तैनात एएनएम को नियमित भर्ती में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) से छूट मिलेगी। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन की गुजारिश के बाद एनएचएम की मिशन निदेशक ने आयोग को पत्र भेज दिया है। इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है।


करीब 9000 नियमित एएनएम की भर्ती होनी है। एनएचएम के तहत प्रदेश में करीब 15 हजार एएनएम संविदा पर तैनात हैं। संविदा पर तैनात एएनएम ने पेट परीक्षा से छूट देने की मांग की है। संगठन के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि पेट परीक्षा से पैरामेडिकल संवर्ग को जल्द ही छूट मिलेगी। एएनएम को छूट के लिए मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने आयोग को पत्र भेजा गया है। जल्द पेट स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को छूट मिल जाएगी। एएनएम की संयोजक प्रेमलता पाण्डे ने मिशन निदेशक एवं संगठन का आभार जताया। योगेश ने बताया कि एनएचएम में स्थानांतरण नीति जल्द बहाल करने की मांग की जा रही है। जिस पर निदेशक का सकारात्मक रुख है। कर्मचारियों को जल्द बीमा का लाभ भी मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment