Searching...
Monday, December 1, 2025

प्रवक्ता पॉलीटेक्निक के 513 पदों पर करें आवेदन02 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि

प्रवक्ता पॉलीटेक्निक के 513 पदों पर करें आवेदन
02 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि, UPPSC की वेबसाइट पर होगा आवेदन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2025 के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवक्ता के 513 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर शुरू होंगे। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि दो जनवरी 2026 है। ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि नौ जनवरी है।


 आयोग के सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विस्तृत विज्ञापन देखने के बाद एवं अर्ह होने की स्थिति में ही आवेदन करें। परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन मंगलवार से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे।


 चयन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम और अधिकतम आयु क्रमशः 21 और 40 वर्ष है। दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगा। उत्तर प्रदेश के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार आरक्षण/अधिकतम आयु सीमा में शिथिलता दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment