Searching...
Monday, August 24, 2020

अगले वर्ष से ऑनलाइन नीट पर करें विचार : सुप्रीमकोर्ट

अगले वर्ष से ऑनलाइन नीट पर करें विचार : सुप्रीमकोर्ट

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को अगले वर्ष से मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए हर वर्ष होने वाली परीक्षा नीट को ऑनलाइन कराने पर विचार करने को कहा है। जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने अथॉरिटी से कहा, वह आईआईटी जेईई की तर्ज पर नीट भी ऑनलाइन कराने पर गंभीरता से विचार करें। सुप्रीम कोर्ट ने यह सुझाव उस याचिका को खारिज करते हुए दिया जिसमें विदेशी छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मिडिल ईस्ट व खाड़ी देशों में नीट के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की गई थी।




खाड़ी देशों में नीट कराने का निर्देश देने से सुप्रीम इनकार :  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को खाड़ी देशों में नीट यूजी कराने का निर्देश देने से मना कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने सरकार से छात्रों को वंदे भारत मिशन उड़ानों से आने की अनुमति देने को कहा है। जस्टिस एल नागेश्वर राव की पीठ ने कहा, खाड़ी देशों से आने वाले छात्रों के लिए क्वारंटीन पूरा करना जरूरी है, लेकिन याचिकाकर्ता रात को राज्य से संपर्क कर सकते हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को मंत्रालयों से बातकर छात्रों को लाने के लिए उचित प्रबंध करने को कहा।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment