Searching...
Monday, August 24, 2020

NTA CSIR-UGC NET 2020 : सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के लिए करें पुनः आवेदन शुरू, 10 सितम्बर तक होंगे आवेदन

NTA CSIR-UGC NET 2020 : सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन।

NTA CSIR-UGC NET 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर ओपन कर दी है। दोबारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की गई है और 10 सितंबर तक चलेगी। इसके तहत जिन कैंड्डीटे्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर दें। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने या पूरा करने की प्रक्रिया 10 सितंबर की शाम 5 बजे तक चलेगी, जबकि शुल्क जमा करना 10 सितंबर की रात 11.50 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।


▪️ 👉🏻  यहाँ क्लिक करके करें ऑनलाइन आवेदन ▪️👈🏻





एनटीए ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक बयान में कहा, “कई छात्रों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण और उसकी वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण पैदा हुई परिस्थतियों के चलते स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। इसी के मद्देनजर काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंड्रस्टियल रिसर्च (CSIR), एनटीए ने कुछ हफ्तों के लिए फिर से पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है। इस दौरान केवल वही स्टूडेंट्स आवेदन कर पाएंगे, जो किसी अन्य कारण से आवेदन पूरा नहीं कर पाए हैं या सीएसआईआर- यूजीसी नेट जून 2020 के लिए आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने का मौका मिलेगा।


11 से 17 सितंबर तक कर सकते हैं सुधार

एनटीए 11 से 17 सितंबर तक दोबारा करेक्शन विंडो ओपन करेगा। इसके तहत अभ्यर्थी आवेदन पत्र में जो भी गड़बड़ी रह गई है, उसमें करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए उनको ऑनलाइन जाकर दोबारा करेक्शन करना होगा।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment