Searching...
Tuesday, August 25, 2020

JEE, NEET परीक्षाएं सितंबर में तय शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी, स्थगित करने की मांग के बीच NTA ने साफ किया रुख

JEE, NEET परीक्षाएं सितंबर में तय शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी, स्थगित करने की मांग के बीच NTA ने साफ किया रुख।


JEE, NEET 2020: सितंबर में होने जा रहीं जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित करने को उठ रही मांग देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर अपना रुख साफ किया है। एनटीए ने परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया है। एनटीए ने मंगलवार शाम को ताजा गाइडलाइन्स जारी करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी।




एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई और नीट की परीक्षाएं जुलाई में होनी थीं, लेकिन छात्रों के आग्रह की वजह से इन्हें स्थगित कर सितंबर में आयोजित करानेे को तय किया गया था। छात्रों के शैक्षिक सत्र और उनके भविष्य को देखते हुए ये परीक्षाएं अब अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में ही होंगी।






एनटीए ने कहा कि जेईई की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर के बीच होंगी और नीट का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। इसलिए छात्र किसी प्रकार के कन्फ्यूजन में न रहें।
कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी जेईई मेन के लिए 570 से बढ़ाकर 660 और एनईईटी यूजी 2020 के लिए 2546 से बढ़ाकर 3843 कर दी गई है। जेईई मेन के तहत एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया जा रहा हैं, वहीं नीट (NEET UG 2020) एक पेन-पेपर आधारित होगी। ये परीक्षाएं छात्रों की संख्या के हिसाब से अगल-अलग शिफ्टों में होंगी।
एनटीए ने बताया कि जेईई के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं और छात्र डाउनलोड भी कर चुके हैं। एनटीए के एडमिशन कार्ड एक-दो दिन में जल्द ही जारी किए जाएंगे। एनटीए ने कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी संकट को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार को दिन में सैकड़ों छात्रों/अभिभावकों ने #PostponeJEE_NEETINCOVID के सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहे थे और परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।


NEET , JEE Main Guidelines 2020: NTA ने जारी किए नए दिशानिर्देश, इन नियमों का करना होगा पालन।



NEET , JEE Main Guidelines 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-नीट की परीक्षाओं को सुरक्षित बनाने और अभ्यर्थियों की आशंकाओं को शांत करने के लिए मंगलवार को नए दिशानिर्देश जारी किए। इसके तहत परीक्षा केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। इससे एक शिफ्ट और कक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या कम होगी। जेईई मेंस कंप्यूटर आधारित टेस्ट है, जबकि नीट में लिखना होगा। वहीं, एनटीए और शिक्षा मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षाएं सितंबर में अपने तय समय पर आयोजित की जाएंगी। जेईई के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं और छात्र डाउनलोड भी कर चुके हैं। नीट के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होंगे। इसलिए छात्र किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में न रहें। एनटीए ने 99 फीसदी छात्रों के लिए उनकी पहली प्राथमिकता का परीक्षा केंद्र सुनिश्चित किया है। जेईई मेन के लिए 8.58 लाख और नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 


यहां जानें जेईई और नीट को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस की अहम बातें - 
- नीट की परीक्षा के दौरान एक कक्षा में 24 की जगह 12 अभ्यर्थी बैठेंगे।
- नीट परीक्षा के केंद्र 2546 से बढ़ाकर 3843 किए गए हैं।
- जेईई परीक्षा के लिए शिफ्ट 8 से बढ़ाकर 12 और परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं।
- जेईई में एक-एक सीट छोड़कर छात्रों को बिठाया जाएगा।
- जेईई की एक पाली में एक लाख 32 हजार की जगह अब 85 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। हालांकि सीटिंग प्लान में भी बदलाव किया गया है। 
- परीक्षार्थियों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
- जिस परीक्षार्थियों का बॉडी टेम्परेचर 99.4 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा होगा, उन्हें आइसोलेशन रूम में ले जाया जाएगा। वह वहीं बैठकर परीक्षा देंगे।
- फ्रिस्किंग, डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन का काम रजिस्ट्रेशन रूम के अंदर किया जाएगा।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में नया मास्क दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ के साथ सिर्फ पानी की बोतल, हैंड सेनिटाइजर ले जाने की ही अनुमति होगी।
- परीक्षा देते समय स्टूडेंट्स के लिए मास्क लगाना और ग्लोव्स पहनना अनिवार्य नहीं होगा। 

- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दिशानिर्देश
एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के दौरान भीड़ न हो, इसके लिए प्रवेश औऱ निकासी के समय और द्वार को अलग रखने का भी निर्णय किया गया है। अभ्यर्थी एक साथ अंदर नहीं प्रवेश करेंगे और न ही एक साथ परीक्षा कक्ष छोड़ने की इजाजत होगी। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अभ्यर्थियों के क्या करें-क्या न करें के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। अगर परीक्षा केंद्र के बाहर किसी को इंतजार करना पड़ रहा रहा है, तो उस दौरान भी सोशल डिस्टेसिंग बनी रहेगी। 

NTA ने राज्यों से व्यवस्था करने को कहा
एनटीए ने तमाम राज्यों सरकारों से कहा है कि वह परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करे। 
प्रोटोकॉल के मुताबिक स्टाफ मैंबर और उम्मीदारों के हर प्रवेश द्वार पर थर्मोगन से फीवर चेक होगा। अगर किसी में कोई कोविड-19 के कोई लक्षण पाए गए तो उन्हें अलग आइसोलेशन कमरे में बैठाया जाएगा। थंब इम्प्रेशन के जरिए उपस्थिति नहीं ली जाएगी। 
NEET Admit Card 2020 : नीट परीक्षा एडमिट कार्ड हुआ जारी, 3843 सेंटर पर होगी परीक्षा।
NEET Admit Card 2020 एजेंसी ने आधिकारिक सूचना में कहा है कि 99 प्रतिशत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र शहरों की पहली पसंद मिलेगी। 
NEET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यानी कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया। ऐसे में 15.97 लाख से अधिक उम्मीदवार जिन्होंने यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- ntaneet.nic.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। लंबी खींचतान के बाद या साफ हो गया है कि राष्ट्रीय पात्रता एवं योग्यता परीक्षा यूजी 2020 (NEET UG 2020) अपने तय शेड्यूल के मुताबिक यानी कि 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस संबंध में हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी करके साफ कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से परीक्षा कराने की अनुमति मिलने के बाद एग्जाम अपने शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित किया जाएगा। 

▪️👉🏻 यहां क्लिक करके इस डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड ▪️👈🏻

एजेंसी ने आधिकारिक सूचना में कहा है कि 99 प्रतिशत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र शहरों की पहली पसंद मिलेगी। इस साल कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए NEET 2020 परीक्षा केंद्रों को दोगुना कर दिया गया है। इसके मुताबिक इस बार 2546 से बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है। महामारी के बीच इस वर्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्र सुरक्षा सावधानी बरतेंगे।

NEET 2020: परीक्षा के दिन सुरक्षा के लिए एनटीए फॉलो करेगा ये नियम  
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है।
परीक्षा हॉल के अंदर उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए, प्रति कमरे उम्मीदवारों की संख्या पहले 24 से घटाकर अब 12 कर दी गई है। इसका मतलब अब एक कमरे में केवल 12 स्टूडेंट्स ही परीक्षा दे सकेंगे।

परीक्षा हॉल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों के बाहर पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं ताकि उम्मीदवार प्रतीक्षा करते समय पर्याप्त प्रॉपर दूरी के साथ खड़े हो सकें।












NEET Admit Card 2020 : नीट परीक्षा प्रवेश पत्र हुआ जारी, क्लिक करके डाउनलोड करें प्रवेश पत्र, 3843 सेंटर पर होगी परीक्षा।


NEET Admit Card 2020 एजेंसी ने आधिकारिक सूचना में कहा है कि 99 प्रतिशत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र शहरों की पहली पसंद मिलेगी। 

NEET Admit Card 2020 :  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यानी कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया। ऐसे में 15.97 लाख से अधिक उम्मीदवार जिन्होंने यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- ntaneet.nic.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। लंबी खींचतान के बाद या साफ हो गया है कि राष्ट्रीय पात्रता एवं योग्यता परीक्षा यूजी 2020 (NEET UG 2020) अपने तय शेड्यूल के मुताबिक यानी कि 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस संबंध में हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी करके साफ कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से परीक्षा कराने की अनुमति मिलने के बाद एग्जाम अपने शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित किया जाएगा। 


▪️👉🏻 यहां क्लिक करके इस डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड ▪️👈🏻


एजेंसी ने आधिकारिक सूचना में कहा है कि 99 प्रतिशत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र शहरों की पहली पसंद मिलेगी। इस साल कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए NEET 2020 परीक्षा केंद्रों को दोगुना कर दिया गया है। इसके मुताबिक इस बार 2546 से बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है। महामारी के बीच इस वर्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्र सुरक्षा सावधानी बरतेंगे।


NEET 2020: परीक्षा के दिन सुरक्षा के लिए एनटीए फॉलो करेगा ये नियम  

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है।

परीक्षा हॉल के अंदर उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए, प्रति कमरे उम्मीदवारों की संख्या पहले 24 से घटाकर अब 12 कर दी गई है। इसका मतलब अब एक कमरे में केवल 12 स्टूडेंट्स ही परीक्षा दे सकेंगे।


परीक्षा हॉल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों के बाहर पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं ताकि उम्मीदवार प्रतीक्षा करते समय पर्याप्त प्रॉपर दूरी के साथ खड़े हो सकें।


NEET 2020 परीक्षा एक ही शिफ्ट में यानी कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं यह एक पेन और पेपर मोड परीक्षा है। परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल180 प्रश्न होंगे। NEET परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) मोड में आयोजित की जाएगी।







 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment