Searching...
Monday, August 31, 2020

UPSESSB : टीजीटी संस्कृत-कला, पीजीटी कला का साक्षात्कार 21 सितंबर से, देखें आवश्यक निर्देश

UPSESSB : टीजीटी संस्कृत-कला, पीजीटी कला का साक्षात्कार 21 सितंबर से।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता (पीजीटी) कला 2016 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला व संस्कृत विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया। इंटरव्यू 21 सितंबर से 22 अक्टूबर तक होने हैं। तिथिवार, विषयवार सूची वेबसाइट पर अपलोड है जिसके अनुसार अभ्यर्थी संस्था का विकल्प भरते हुए साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नियत तिथि व समय पर अपने मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है।



प्रथम व द्वितीय बैच का रिपोर्टिंग टाइम क्रमश : 9 व एक बजे है। रिपोर्टिंग का अंतिम समय क्रमशः 12 व 4 बजे है। अभ्यर्थियों को फेसमास्क, हैंड ग्लब्स एवं सेनिटाइजर साथ लाना होग। इसके अभाव में साक्षात्कार के लिए चयन बोर्ड परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। चयन बोर्ड परिसर के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। सभी अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।







शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने को प्रदर्शन :
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का नया विज्ञापन जारी करने, टीजीटी बायो 2016 की परीक्षा तिथि घोषित करने और नये विज्ञापन में टीजीटी बायो की स्थिति स्पष्ट करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। उप सचिव नवल किशोर ने अभ्यर्थियों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि उनकी मांगें चयन बोर्ड की बैठक में रखी जाएगी और बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। प्रदर्शन करने वालों में विक्की खान, जितेन्द्र यादव, रमेश कुमार, अनुराग यादव, बब्लू वर्मा, प्रदीप यादव, अमृता सिंह, आनंद यादव, शिव पटेल, राजबहादुर, प्रदीप यादव, मनीष यादव, अपराजिता सिंह, सीमा भारती व रमेश सरोज आदि रहे।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment