Searching...
Monday, August 10, 2020

संशय खत्म, परीक्षाओं का रास्ता साफ, UPPSC शनिवार व रविवार को भी करवाएगा परीक्षाएं

संशय खत्म, परीक्षाओं का रास्ता साफ, UPPSC शनिवार व रविवार को भी करवाएगा परीक्षाएं


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में अगस्त से परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। अधिकतर परीक्षाएं रविवार के दिन पड़ रही हैं। इधर, कोरोना के कारण शासन ने शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी घोषित कर दी थी। इससे परीक्षाओं पर संशय बना था। लेकिन, बीएड प्रवेश परीक्षा होने से आगे की परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है। अब आयोग तय तारीख पर अपनी परीक्षाएं करवाएगा। इसको लेकर तेजी से तैयारियां चल रही हैं।





कोरोना संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन से यूपीपीएससी का परीक्षा कैलेंडर गड़बड़ा गया था। मार्च, अप्रैल, मई व जून में प्रस्तावित कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। अनलॉक घोषित होने पर आयोग ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया। लेकिन, साप्ताहिक बंदी के कारण पीसीएस-2018 के इंटरव्यू की तारीखें बदलनी पड़ीं। पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019 की तारीख बदलनी पड़ी। साथ ही दूसरी परीक्षाएं तय तारीख पर होंगी, उसकी उम्मीद नहीं थी। आयोग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बीएड प्रवेश परीक्षा होने से हमें काफी सहूलियत मिली है।


उप्र लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं का कैलेंडर

●  16 अगस्त : खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2019

● 23 अगस्त : कंप्यूटर सहायक (उप्र लोकसेवा आयोग) परीक्षा 2019

● 13 सितंबर : आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016

● 22 सितंबर से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019

● 11 अक्टूबर : पीसीएस/ एसीएफ/आरएफओ प्री 2020

● 15 अक्टूबर से सहायक वन संरक्षक मुख्य परीक्षा 2019

● एक नवंबर : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019

● 22 नवंबर : उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक गैर तकनीकी स्क्रीनिंग परीक्षा 2016

● छह दिसंबर : खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2019

● 22 दिसंबर से : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2016

 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment