Searching...
Tuesday, August 18, 2020

मध्य प्रदेश में अब सिर्फ मूल निवासियों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी : मध्यप्रदेश सीएम

मध्य प्रदेश में अब सिर्फ मूल निवासियों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी।


भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि सरकारी नौकरियां अब सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही मिलेंगी। मंगलवार को एक वीडियो जारी कर उन्होंने यह घोषणा की। फिर ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार राज्य के ही युवाओं का होगा। शिवराज ने इससे पहले भी 2009 में यह घोषणा की थी, लेकिन मामला अमल में नहीं आ पाया था।




शिवराज ने ट्वीट कर लिखा-‘मेरे प्यारे भांजे-भांजियों! आज (मंगलवार) से प्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार प्रदेश के युवाओं का होगा। शासकीय नौकरियां सिर्फ प्रदेश के युवाओं के लिए ही आरक्षित रहेंगी। हमारा लक्ष्य प्रदेश की प्रतिभाओं को राज्य के उत्थान में सम्मिलित करना है।




 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment