Searching...
Sunday, August 23, 2020

पॉलीटेक्निक : प्रवेश परीक्षा के नाम पर कोरोना बांटने की तैयारी, परीक्षार्थियों की बढ़ गई संख्या पर परीक्षा केंद्र कम कर दिए

5:55:00 PM
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच होने वाली परीक्षाओं को लेकर छात्र चिंतित हैं। आगामी 12 सितंबर को होने वाली पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में इस बार करीब 3.91 लाख छात्र हिस्सा लेंगे। यह संख्या पिछले साल परीक्षा देने वाले छात्रों से करीब 30 हजार ज्यादा है। बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बजाए जिम्मेदारों ने परीक्षा केंद्र घटाकर कोरोना बांटने की तैयारी कर ली है।

गौरतलब है कि पिछले साल प्रदेश भर में 931 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई थी। इन केंद्रों पर 3.61लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। जबकि उन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीजनहीं थी। इस बार छात्र बढ़ने के बाद भी परिषद ने चार केंद्र कम कर दिए हैं। इस बार 927 केंद्रों पर ही परीक्षा होगी। ऐसे में केंद्र बढ़ाने के बजाए घटाने का फैसला जिम्मेदारों द्वारा संक्रमण के खतरे की अनदेखी को
दर्शा रहा है। देखना यह है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के जिम्मेदारों की यह लापरवाही परीक्षार्थियों को भारी न पड़ जाए।

0 comments:

Post a Comment