Searching...
Monday, August 31, 2020

UPPSC : जूनियर इंजीनियर भर्ती 2013 साक्षात्कार में कम अभ्यर्थी बुलाने पर जवाब तलब

UPPSC : जूनियर इंजीनियर भर्ती 2013 साक्षात्कार में कम अभ्यर्थी बुलाने पर जवाब तलब।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2013 के साक्षात्कार में मानक से कम अभ्यर्थियों को बुलाने और बैकलॉग भर्ती के 17 पदों पर नियुक्तियां न करने को लेकर दाखिल याचिका पर लोक सेवा आयोग और राज्य सरकार से जवाब मांगा है।



यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने फरीज अली अंसारी व अन्य की याचिका अधिवक्ता सीमांत सिंह को सुनकर दिया है। अधिवक्ता सीमांत सिंह के अनुसार 24 दिसंबर 2013 को जारी जूनियर इंजीनियर भर्ती के विज्ञापन में सामान्य चयन के 2747 पदों व विशेष कोटे के 17 बैकलॉग पदों पर चयन किया जाना था। लिखित परीक्षा का परिणाम 16 अक्तूबर को जारी किया गया और याची इसमें चयनित नहीं हो सके।

याचिका में कहा गया है कि नियमानुसार रिक्त पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाना चाहिए लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया। विशेष कोटे के 17 पदों पर चयन के लिए सिर्फ चार अभ्यर्थियों को बुलाया गया और कोई भी उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण इन पदों पर चयन नहीं किया गया। कहा गया है कि याची पूरी तरह से उपयुक्त हैं लेकिन उन्हें साक्षात्कार में नहीं बुलाया क्या गया।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment