Searching...
Tuesday, August 18, 2020

उच्चतर आयोग : शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आरक्षण निर्धारण के बाद ही जारी करेगा आयोग

शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आरक्षण निर्धारण के बाद ही जारी करेगा आयोग


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1303 पदों पर भर्ती का अधियाचन मिल गया है। लेकिन, इसमें क्षैतिज आरक्षण का निर्धारण नहीं है। महिला, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित व दिव्यांग अभ्यर्थियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलता है। हर बार निदेशालय आरक्षण तय करके भेजता है। अब इस बार आयोग आरक्षण निर्धारण कर विज्ञापन जारी करेगा।




प्रदेश के एडेड डिग्री कालेजों में करीब 4500 पद खाली हैं। शासन से अनुमति मिलने पर उच्च शिक्षा निदेशालय 3900 पदों की भर्ती का अधियाचन तैयार करा रहा है। 1303 पदों का अधियाचन आयोग को भेजा गया है। आयोग विज्ञापन संख्या 50 के तहत भर्ती कराएगा। भर्ती के मद्देनजर मंगलवार को आयोग की बैठक हुई। इसमें आरक्षण निर्धारण कमेटी गठित कर दी गई है। तीन साल से अधिक अवधि बीतने के बाद आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली जाएगी। विज्ञापन 2016 में विज्ञापन संख्या 47 के तहत 1150 पदों की भर्ती निकली थी।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment