Searching...
Saturday, August 8, 2020

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन 23 अगस्त तक, मेरिट से मिलेगा प्रवेश

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन 23 अगस्त 2020 तक, मेरिट से मिलेगा प्रवेश।

लखनऊ :: आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। यहां प्रवेश के लिए 23 अगस्त तक आवेदन करने का मौका है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। प्रदेश भर में राजकीय आईटीआई के 70 और प्राइवेट आईटीआई के 58 ट्रेड मिलाकर कुल 4,92,307 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन होंगे। संस्थान की वेबसाइट www.scvtup.in पर आवेदन किए जा सकते हैं।



आईटीआई लखनऊ मंडल संयुक्तनिदेशक एससी तिवारी के मुताबिक प्रदेश के राजकीय आईटीआई में केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े पाठ्यक्रम मिलाकर कुल 1,20,575 सीटें हैं। जबकि प्राइवेट आईटीआई में केंद्र सरकार के पाठ्यक्रम से जुड़ी 3,71,732 सीटें हैं। आवेदन की प्रक्रिया एनसीवीटी ने शुरू कर दी है।  पहले चरण की यह प्रक्रिया 23 अगस्त तक चलेगी। सीटों के सापेक्ष आवेदन आने के बाद एनसीवीटी 10 दिन में मेरिट सूची जारी करेगा। काउंसिलिंग प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों को राजकीय आईटीआई नहीं मिलेंगे उन्हें अपग्रेड के लिए दोबारा फॉर्म भरना होगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

मेरिट से मिलेगा प्रवेश

4,92,307 सीटों के लिए होंगे आवेदन, मेरिट से मिलेगा प्रवेश

6 राजकीय जिला आईटीआई में 12 ट्रेड में चुन सकेंगे विकल्प

.15 सितंबर से सत्र 2020-21 शुरू करने की तैयारी

ऑनलाइन जमा होगी फीस : आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया में पहली बार आवेदन प्रक्रिया को ओटीपी आधारित बनाया है। सामान्य और पिछड़ा वर्ग को 250 रुपए और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 150 शुल्क देना होगा।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment