Searching...
Thursday, April 14, 2022

दारोगा भर्ती परीक्षा का कटऑफ अंक जारी, अभिलेख व शारीरिक परीक्षण 25 अप्रैल से


UPPBPB UP Police SI PST DV Dates , Schedule Download Pdf : यहां देखें किस दिन कहां है किस अभ्यर्थी की परीक्षा।




UPPBPB UP Police SI PST DV Dates , Schedule Download Pdf : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी - UPPRPB ) ने यूपी पुलिस एसआई भर्ती के पीएसटी व डीवी राउंड का अभ्यर्थी वार विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। डीवी पीएसटी 25 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रहे हैं। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभयर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने चेक कर सकते हैं कि उनका पीएसटी डीवी किस तारीख को और कहां है। uppbpb.gov.in पर दी गई सूची में अभ्यर्थी का नाम, उनका रोल नंबर, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर के सामने उसके डीवी की तिथि व जगह बताई गई है। इसके अलावा यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी) दो चरणों में हो रहे हैं। पहला चरण 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक और दूसरा चरण 4 मई से 18 मई तक चलेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अभी उन्होंने अभ्यर्थियों के डीवी पीएसटी की तारीख, स्थान व एडमिट कार्ड जारी किया गया है जिनके डीवी पीएसटी 25 अप्रैल से 28 अप्रैल (चरण-1) के बीच है। चरण-2 के डीवी पीएसटी की तारीख, स्थान व एडमिट कार्ड बाद में जारी होंगे। 

डीवी पीएसटी के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दी गई डेट व स्थान पर सुबह 8 बजे अपने ऑरिजनल दस्तावेंजों और एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना होगा।

पीएसटी की शर्तें
कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

2 चरणों में 8 जोन मुख्यालयों के जनपदों आगरा, मेरठ, बरेली, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर में स्थित रिजर्व पुलिस लाइंस में डीवी पीएसटी होंगे। वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र व परीक्षा की तिथि सहित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध है।


UP Police SI PST DV Admit Card : जारी हुए यूपी पुलिस एसआई भर्ती शारीरिक मानक परीक्षा के एडमिट कार्ड




UP Police SI PST DV Admit Card : यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पीएसटी और डीवी चरण का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका पीएसटी और डीवी कब और कहां है। पीएसटी व डीवी दो चरणों में होंगे। पहला चरण 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक और दूसरा चरण 4 मई से 18 मई तक चलेगा। 2 चरणों में 8 जोन मुख्यालयों के जनपदों आगरा, मेरठ, बरेली, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर में स्थित रिजर्व पुलिस लाइंस में डीवी पीएसटी होंगे। वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र व परीक्षा की तिथि सहित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध है।  

ध्यान रहे अभी एडमिट कार्ड केवल उन्हें अभ्यर्थियों के जारी किए गए हैं जिनके डीवी व पीएसटी 25 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होंगे। जिनका डीवी पीएसटी 4 मई से 18 मई के बीच है

डीवी पीएसटी के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दी गई डेट व स्थान पर सुबह 8 बजे अपने ऑरिजनल दस्तावेंजों और एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना होगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 14 मार्च को उप्र पुलिस में उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), प्लाटून कमाण्डर, पीएसी तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 का परिणाम जारी किया था। 36170 अभ्यर्थियों को डीवी और पीएसटी चरण के लिए योग्य घोषित किया गया था। 

पीएसटी में ये चीजें होंगी चेक
कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

पीएसटी व डीवी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो  केवल क्वालिफाइंग होगी।



दारोगा भर्ती परीक्षा का कटऑफ अंक जारी, अभिलेख व शारीरिक परीक्षण 25 अप्रैल से

UP Police SI PET 2022 : जल्द जारी होगा यूपीपीबीपीबी की 9534 एसआई भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षा शेड्यूल, खबर पढ़ें सबसे नीचे


UP Police SI PET Admit Card: यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 अप्रैल से, जल्द जारी होगा पीईटी शेड्यूल,

UP Police SI Result 2022 Live Updates : घोषित हुआ यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट, देखें UP SI Result में चयनितों की लिस्ट



लखनऊ : दारोगा भर्ती के अभ्यर्थियों को खुश करने वाली खबर है। 9534 पदों के लिए 36170 अभ्यर्थियों के अभिलेख व शारीरिक मानक परीक्षण 25 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने इसके लिए कटआफ अंक भी जारी कर दिए हैं। ने अभिलेख व शारीरिक परीक्षण प्रदेश के आठ जोनल मुख्यालयों पर होगा।


उप्र पुलिस में उपनिरीक्षक के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों सहित कुल 9534 रिक्त पदों की भर्ती निकाली गई थी। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से आनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवंबर से दो दिसंबर 2021 तक प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर कराई गई। लिखित परीक्षा में प्रतियोगी अधिक होने की वजह से परीक्षा 54 पालियों में कराई गई। इस परीक्षा में आठ लाख सात हजार 230 अभ्यर्थी शामिल हुए। अब 36170 अभ्यर्थियों का अभिलेख व शारीरिक मानक परीक्षण कराया जाना है। बोर्ड की और कहा गया है कि भर्ती की नियमावली प्रक्रिया, शासनादेश और न्यायालय के आदेशों के क्रम में श्रेष्ठता व आरक्षण के प्रविधानों को ध्यान में रखकर पदों के सापेक्ष अभिलेख परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। अभिलेख व शारीरिक मानक परीक्षा की कार्यवाही जोनल मुख्यालय के जिलों मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर व वाराणसी में 25 अप्रैल से किया जाना प्रस्तावित है। तारीखवार विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को आनलाइन लिखित परीक्षा में मिले अंक व शासनादेश के अनुसार अनुमन्य आरक्षण को देखते हुए उपलब्ध पदों की संख्या के सापेक्ष चयन के संबंध में विचार किया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट http//uppbpb.gov. in को नियमित देखते रहे।

अभिलेख व मानक परीक्षण के अभ्यर्थियों के कटआफ अंक



UP Police SI Result 2022 Live Updates : घोषित हुआ यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट, देखें UP SI Result में चयनितों की लिस्ट

UP Police SI Result : 9534 पदों के लिए यूपी पुलिस दारोगा भर्ती का परिणाम ( UP SI Result Or UPSI Result ) जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UP Police SI Result Live Updates : यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर ( upprpb uppbpb up si result ) के 9534 पदों के लिए नवंबर-दिसंबर माह में यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही। अगले चरण शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही।


UP Police SI PET Admit Card: यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 अप्रैल से, जल्द जारी होगा पीईटी शेड्यूल

यूपी पुलिस की उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस), प्लाटून कमांडर पीएसी अग्निशमन द्वितीयक अधिकारी के कुल 9534 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन 25 अप्रैल 2022 से किया जाना प्रस्तावित है।

UP Police SI PET Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी ) की ओर से उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस), प्लाटून कमांडर पीएसी अग्निशमन द्वितीयक अधिकारी के कुल 9534 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन 25 अप्रैल 2022 से किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए जल्द ही एसआई पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों  एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।  हालांकि अभी इस संबंध में तिथिवार पीईटी की सूचना अलग से जारी की जानी है। यूपी पुलिस की ओर से एसआई भर्ती 2021 परीक्षा के परिणाम 14 अप्रैल 2022 को जारी किए जा चुके हैं। यूपीपीबीपीबी ने यूपी पुलिस एसआई परीक्षा परिणाम के साथ ही कटऑफ मार्क्स और अगले चरण शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने अपना रिजल्ट अभी तक न देखा हो वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही।

एसआई के 9534 पदों पर भर्ती परीक्षा के अगले चरण पीएसटी व डीवी के लिए चयनित 36170 अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट जारी कर दी गई है। कुल वैकेंसी के 3.5 गुना अभ्यर्थियों (महिला अभ्यर्थियों के मामले में 4 गुना अभ्यर्थियों) को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। यूपी पुलिस के नोटिस में यह भी साफ किया गया  है कि यह सूचना अभ्यर्थिायों को सूचित करने के लिए ही है। इसलिए इस संबंध में आरटीआई के तहत आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का प्रारूप:
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।


UP Police SI PET 2022 : जल्द जारी होगा यूपीपीबीपीबी की 9534 एसआई भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षा शेड्यूल
 
UP Police SI PET 2022 : यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए  25 अप्रैल होने वा ()ली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का शेड्यूल जल्द जारी किया जा सकता है। यूपीपीबीपीबी की ओर से 16 अप्रैल को जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की पीईटी की शिफ्ट टाइमिंग आदि की जानकारी के बारे में अलग से नोटिस जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी ) की ओर से उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस), प्लाटून कमांडर पीएसी अग्निशमन द्वितीयक अधिकारी के कुल 9534 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा काआयोजन 25 अप्रैल 2022 से शुरू होना प्रस्तावित है। यूपी पुलिस की ओर से एसआई भर्ती 2021 परीक्षा के परिणाम 14 अप्रैल 2022 को जारी किए गए थे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/  विजिट कर सकते हैं।

एसआई के 9534 पदों पर भर्ती परीक्षा के अगले चरण पीएसटी व डीवी के लिए चयनित 36170 अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट जारी कर दी गई है। कुल वैकेंसी के 3.5 गुना अभ्यर्थियों (महिला अभ्यर्थियों के मामले में 4 गुना अभ्यर्थियों) को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। यूपी पुलिस के नोटिस में यह भी साफ किया गया  है कि यह सूचना अभ्यर्थिायों को सूचित करने के लिए ही है। इसलिए इस संबंध में आरटीआई के तहत आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पीईटी में 28  मिनट में पूरी करनी होगी 4.8 किमी की दौड़:
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी। 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही।

0 comments:

Post a Comment