Searching...
Tuesday, April 26, 2022

UPPSC : छात्रों ने सीबीआई से मांगी जांच की स्टेटस रिपोर्ट

UPPSC : छात्रों ने सीबीआई से मांगी जांच की स्टेटस रिपोर्ट


लोक सेवा आयोग की सीबीआई जांच के पांच साल पूरे होने पर शिकायतकर्ता प्रतियोगी छात्र स्टेटस रिपोर्ट जानना चाहते हैं। पूछा है कि आखिर सीबीआई ने इस मामले में अब तक क्या किया। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की 2012 से 2017 के कार्यकाल की लगभग 600 भर्ती की जांच सीबीआई पिछले पांच साल से चल रही है। छात्रों का दावा है कि लगभग 40 हजार पदों पर भर्ती घोटाला किया गया है।


जांच को गति देते हुए प्रयागराज के गोविंदपुर में जनवरी 2018 में सीबीआई ने कैंप कार्यालय खोला। तत्कालीन सीबीआई एसपी ने चौराहों पर जाकर छात्रों से शिकायतों पर चर्चा की। छात्रों ने एजेंसी को बहुत से सबूत सौंपे और सैकड़ों छात्रों के बयान भी दर्ज हुए। लगभग 13 हजार शिकायतें सीबीआई को मिलीं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय कहते हैं कि सीबीआई श्वेतपत्र जारी कर जानकारी दे कि छात्रों की शिकायत पर अब तक क्या किया। समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय जो कि सीबीआई जांच तेज करने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में भी गए हैं, का मानना है कि सरकार की उपेक्षा और कुछ अपनों को बचाने के कारण जांच को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment