Searching...
Wednesday, April 6, 2022

SSC , UPSC Recruitment : केंद्र सरकार ने बताया, 5 सालों में कितनी निकलीं भर्तियां और कितनों का हुआ चयन

SSC , UPSC Recruitment : केंद्र सरकार ने बताया, 5 सालों में कितनी निकलीं भर्तियां और कितनों का हुआ चयन

SSC , UPSC : पिछले पांच वर्षों के दौरान एसएससी ने 1,85,734 और यूपीएससी ने 27,764 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए हैं। इनमें से एसएससी ने 1,74,744 और यूपीएससी ने 24,836 उम्मीदवारों की भर्ती की है।


SSC , UPSC Recruitment : कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने करीब दो लाख उम्मीदवारों की भर्ती की है। पिछले पांच वर्षों के दौरान कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 1,85,734 और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 27,764 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए हैं। इनमें से एसएससी ने 1,74,744 और यूपीएससी ने 24,836 उम्मीदवारों की भर्ती की है।

रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं जिनमें प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, आत्मानिर्भर भारत रोजगार योजना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना व दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि शामिल हैं। 


एसएससी ने 2017-18 से 2021-22 के दौरान 1,85,734 पदों पर भर्तियां निकालीं जबकि यूपीएससी ने इसी दौरान 27,764 पदों पर भर्तियां निकालीं। यानी दोनों ने कुल 2,133,498 भर्तियां निकालीं। 

इनमें पांच वर्षों में 1,99,580 उम्मीदवारों की भर्तियां हुई हैं। एसएससी ने 1,74,744 और यूपीएससी ने 24,836 पदों पर भर्तियां की हैं।

0 comments:

Post a Comment