Searching...
Friday, April 8, 2022

SSC : कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम किया जारी

SSC : कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम किया जारी


प्रयागराज । कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार रात कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।


एसएससी की ओर से कुल 8428 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। जो उम्मीदवार डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में शामिल हुए थे, उनका अंतिम परिणाम शुक्रवार रात घोषित किया गया है। अंतिम परिणाम में कुल 7700 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।


 इसमें सामान्य श्रेणी के 3285 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 781, ओबीसी श्रेणी के 1912 और एससी के 1107 और एसटी के 615 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। एसएससी की ओर से परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों के अंक 19 अप्रैल को वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। नंबर चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालना होगा। एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर कट ऑफ डिटेल्स भी जारी किए हैं।

0 comments:

Post a Comment