उच्च शिक्षण संस्थानों में हजारों पदों पर भर्ती जल्द
नई दिल्ली : केंद्रीय विश्वविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में बड़ी संख्या में शैक्षिक व गैर-शैक्षिक पद खाली हैं। विभिन्न संस्थानों से उपलब्ध सूचना के मुताबिक जल्द ही आठ हजार से ज्यादा पद भरे जा सकते हैं।केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े शैक्षिक पदों की संख्या 6,558 जबकि गैर-शैक्षिक पदों की संख्या 15,227 है। संस्थानों की आंतरिक प्रक्रिया में देरी, कोर्ट में चल रहे मामले और सेवानिवृत्ति के बाद रिक्तियां न भरने की वजह से खाली पदों की संख्या बढ़ रही है।
खाली पड़े पद
संस्थान शैक्षिक पद गैर-शैक्षिक
आईआईटी 4370 4648
एनआईटी 2460 4403
आईआईआईटी 608 443
आईआईएम 421 555
0 comments:
Post a Comment