Searching...
Saturday, April 23, 2022

SSC ने एक साल में 1.80 करोड़ अभ्यर्थियों के लिए कराईं 21 भर्ती परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल

SSC ने एक साल में 1.80 करोड़ अभ्यर्थियों के लिए कराईं 21 भर्ती परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल

SSC : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं का  शेड्यूल COVID-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस दौरान परीक्षा का आयोजन, मूल्यांकन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि शामिल हैं। इसी के साथ कुछ ऐसी भी एक्टिविटिज हैं जिनमें अनिवार्य रूप से शारीरिक उपस्थिति की आवश्यकता होती है, वह  भी कुछ आयोजित नहीं की गई और कुछ एक्टिविटिज  का आयोजन शेड्यूल के अनुसार नहीं किया गया।


हालांकि कोरोना वायरस के कारण SSC की परीक्षाओं पर प्रभाव पड़ा है, ऐसे में जानते हैं वित्तीय वर्ष (FY) के दौरान SSC ने कितनी परीक्षा का आयोजन किया।

- SSC ने एक साल में 1.80 करोड़ अभ्यर्थियों के लिए 21 भर्ती परीक्षाएं की

-  आयोग द्वारा आयोजित सबसे बड़ी परीक्षा शामिल है CAPFs में कांस्टेबल, NIA, SSF और असम राइफल्स एग्जामिनेशन में राइफलमैन (GD) में 16-11-2021 से 15-12-2021 तक परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें लगभग 71.74 लाख आवेदन आए थे।

-  SSC की 7 परीक्षाओं के फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद  भारत सरकार के डिपार्टमेंट/ विभिन्न मंत्रालयों में 28,068 उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई। इसके अलावा चयन पोस्ट परीक्षा के लिए 1092
उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भी सिफारिश की गई थी। इसलिए, कुल 29,160 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सिफारिश की गई है।

- इसके अलावा 21 इंटरमीडिएट चरणों की परीक्षा के परिणाम आयोग द्वारा घोषित किया गया था जिसमें लगभग 6.5 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

- 5 परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी करने के बाद  लगभग 1.55 करोड़ से ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवारों को मिला है।

0 comments:

Post a Comment