Searching...
Wednesday, April 13, 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : चयन के बाद नियुक्ति देने की प्रक्रिया सुस्त, नहीं शुरू हुई असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : चयन के बाद नियुक्ति देने की प्रक्रिया सुस्त, नहीं शुरू हुई असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

प्रयागराज : हर चयनित को अविलंब नियुक्ति देने के लिए शासन ने कई निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद अधिकारी उसके अनुरूप कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। कुछ ऐसी ही दिक्कत उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद के चयनित झेल रहे हैं। आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विषय के अभ्यर्थियों का परिणाम 16 मार्च को जारी किया था, लेकिन चयनितों की काउंसिलिंग अभी तक नहीं शुरू हुई, जिससे उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है।


उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली है। प्रथम चरण में हिंदी विषय का साक्षात्कार 16 मार्च को पूरा हो गया था। इसी तारीख को परिणाम भी जारी कर दिया गया। अब आयोग को समस्त 162 चयनितों की फाइल उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजना है। फिर निदेशालय उसी के अनुरूप काउंसिलिंग कराकर चयनितों को नियुक्ति देगा, लेकिन अभी फाइल आयोग में भी अटकी है, जिससे काउंसिलिंग शुरू नहीं हुई। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी पद के चयनितों की फाइल तैयार हो गई है। फाइल निदेशालय भेजने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

0 comments:

Post a Comment